By: Aajtak.in
हाई ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल से पीड़ित लोगों में किडनी खराब होने का खतरा ज्यादा रहता है.
किडनी खराब होने के लक्षण इतने हल्के होते हैं कि बहुत लोगों को यह अंदाजा भी नहीं होता कि उनकी किडनी खराब हो रही है.
यही वजह है कि किडनी की बीमारी को 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इन लक्षणों और संकतों के बारे में...
छोटे से छोटे काम करते समय अगर आपको थकान महसूस हो रही है तो आप सतर्क हो जाएं. क्योंकि किडनी में टॉक्सिन जमा होने से लोगों को थकान एहसास होता है.
किडनी में विषाक्त पदार्थ जमा होने से त्वचा में खुजली होने लगती है और पैरों से दुर्गंध आने लगती है.
अगर यूरिन में खून आता है तो यह एक बुरा संकेत है. क्योंकि जब किडनी के फिल्टर्स डैमेज हो जाते हैं तो रक्त कोशिकाएं यूरिन में लीक होना शुरू कर देती हैं.
अगर आपके यूरिन में बहुत अधिक मात्रा में झाग बन रहा है तो यह किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है.
टखनों और पैरों में सूजन भी किडनी खराब होने का लक्षण हो सकता है. क्योंकि किडनी खराब होने पर हाथ, पैर और टखनों में सूजन आनी शुरू हो जाती है.
स्किन का ड्राई होना भी किडनी खराब होने का लक्षण है. किडनी जब शरीर से विषाक्त पदार्थ को निकालने में सक्षम नहीं रहती है, तो स्किन ड्राई होने लगती है.