देशभर में गर्मी का कहर शुरू हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में भी पारा काफी ऊपर जा चुका है और लोग हीटवेव से परेशान हैं. इसी वक्त स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है.
ऐसे में अगर आप दिल्ली की तपती गर्मी से राहत पाने की सोच रहे हैं तो दिल्ली के नजदीक के हिल स्टेशन जा सकते हैं. ये हिल स्टेशन आपको गर्मी से राहत तो देंगे ही साथ ही यहां कम बजट में भी आप सुंदर नजारों का आनंद उठा सकते हैं.
उत्तराखंड का कानाताल बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां आपको काफी कम भीड़भाड़ दिखेगी. प्रकृति प्रेमियों के लिए कनाताल किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी विक्टोरियन शैली में बने घरों, पाइन से घिरी घाटियों, सुंदर नजारों और बर्फ से ढकी पहाड़ी चोटियों के लिए जाना जाता है. यहां आप मॉल रोड, खज्जियार जिसे भारत का मिनी स्विटजरलैंड कहा जाता है, वहां घूम सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला न केवल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है बल्कि यह तिब्बत के सर्वोच्च धार्मिक नेता दलाई लामा का निवास स्थान भी है.
यहां आप तिब्बत की संस्कृति एक्सप्लोर कर सकते हैं, बौद्ध मठों में घूम सकते हैं और धौलाधर पहाड़ियों पर ट्रेक कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है जो दिल्ली के करीब है. यहां का मौसम काफी अच्छा होता है और हिमालय की खूबसूरती यहां से देखते बनती है.
उत्तराखंड स्थित नैनीताल अपने खूबसूरत झीलों के लिए जाना जाता है. यहां आप बोटिंग, ट्रेकिंग, तिब्बत बाजार में शॉपिंग कर सकते हैं. मई-जून के महीने में भी यहां का मौसम सुहाना होता है.
मई के महीने में मनाली का मौसम बहुत सुहाना होता है जहां जाकर आपको दिल्ली की गर्मी से राहत मिलेगी. यहां आप पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं.
'पहाड़ियों की रानी' नाम से मशहूर मसूरी उत्तराखंड में स्थित है. यहां से हिमालय काफी सुंदर दिखता है. मॉल रोड, Kempty झरना, गन हिल जैसी जगहों पर आप घूम सकते हैं.