मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें, एक बार तो जरूर जाएं

Credit: Getty Images

मॉनसून के टाइम पर गर्मी काफी कम हो जाती है और बारिश से आसपास का मौसम काफी सुहावना हो जाता है . ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें मॉनसून के टाइम पर घूमना काफी ज्यादा पसंद होता है .

टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Credit: Getty Images

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप मॉनसून के दौरान घूमने के लिए जा सकते हैं . आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में -

मॉनसून डेस्टिनेशन

Credit: Getty Images

मॉनसून के मौसम में घूमने के लिए वायनाड एक काफी अच्छी जगह साबित हो सकती है. मॉनसून के दौरान आपको यहां झरने, बहती हुई नदियां और धुंध भरी सुबह देखने को मिलेगी. 

वायनाड

Credit: Getty Images

मॉनसून के दौरान यहां काफी ज्यादा बारिश होती है. साथ ही यहां सनराइज और सनसेट देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. मॉनसून के दौरान यहां की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. 

दार्जिलिंग

Credit: Getty Images

गोवा कपल्स की पहली पसंद होती है. गोवा जाने का सबसे अच्छा समय अगस्त और सितंबर का है. मॉनसून में यहां के बीच में काफी अच्छा महसूस होता है. 

गोवा

Credit: Getty Images

यह भारत के फेमस हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है. खासकर मॉनसून के दौरान इस जगह की सुंदरता अलग ही लेवल पर होती है. यहां की घाटियां, पहाड़ और जगंल मॉनसून के मौसम में और भी ज्यादा सुंदर लगते हैं.

कुर्ग

Credit: Getty Images

जुलाई और अगस्त में महाबलेश्वर की सुंदरता एक अलग ही लेवल पर होती है. यहां पर आप फ्रेश स्ट्रॉबेरीज का लुफ्त उठा सकते हैं साथ ही आप यहां बोटिंग भी कर सकते हैं.

महाबलेश्वर

Credit: Getty Images

हरी-भरी घाटियां, शानदार झरने और झीलें मुन्नार की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं.  प्रकृति की सुंदरता का प्रतीक, दक्षिण भारत का यह खूबसूरत शहर उन लोगों की पसंदीदा डेस्टिनेशन है, जो प्रकृति की शांति के बीच अपना समय बिताना पसंद करते है.

मुन्नार

Credit: Getty Images

अपने अंदर अद्भुत खूबसूरती समेटे बैठा लद्दाख भी टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. पहाड़ी दर्रे, तेज हवाएं और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आपको यही लगेगा कि धरती पर शायद इससे बेहतर दूसरी कोई जगह नहीं है. 

लद्दाख

Credit: Getty Images