बच्चा बड़ा होकर कैसा इंसान बनेगा, यह बहुत हद तक पैरेंटिग पर निर्भर करता है. इसलिए माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छी से अच्छी बातें सीखें और एक अच्छा इंसान बने.
Credit- Freepik
भारतीय मांओं को पैरेंटिग के कुछ विशेष टिप्स पता होने चाहिए जिससे उनका बच्चा तेजतर्रार और खुश रहने वाला बने. ऐसे बच्चे ही खुश रहते हुए जीवन में आगे बढ़ते हैं.
Credit- Freepik
ओपन कम्यूनिकेशन का माहौल बनाएं ताकि आपके और आपके बच्चे के बीच विश्वास का रिश्ता बने. ऐसा माहौल बनाएं जिससे बच्चा बिना किसी भय के आपसे सारी बात शेयर कर सके. उनकी बातों को ध्यान से सुनें और समझें.
Credit- Freepik
यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे बच्चे को एक पहचान मिलती है, उसे पता चलता है कि उसकी जड़ें कहां हैं. इसके लिए आप त्योहार मनाएं, परिवार के इतिहास की कहानियों बच्चे को सुनाएं और अपनी मातृभाषा सिखाएं.
Credit- Freepik
बच्चे को खुद पर निर्भर रहना सिखाएं यानी उन्हें आजादी देना शुरू करें. इससे उनका कॉन्फिडेंस और समस्या सुलझाने की ताकत बढ़ती है.
Credit- Freepik
इसके लिए उन्हें उनकी उम्र के हिसाब से जिम्मेदारी दें, फैसले लेने दें और खुद से नई चीजें सीखने की अनुमति दें. साथ ही, एक बाउंड्री भी तय करें ताकि बच्चे में डिसिप्लिन आए.
Credit- Freepik
बच्चे के भविष्य के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है इसलिए पढ़ाई को तवज्जो दें. घर पर पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण रखें, किताबों से उनका रिश्ता अच्छा हो, इसके लिए खुद भी किताबें पढ़ें.
Credit- Freepik
बच्चे को स्वस्थ खानपान की आदत डालें. संतुलित भोजन दें, जंक फूड कम मात्रा में और कभी-कभार ही दें. बच्चे से पूछें कि वो क्या खाना चाहता है और कुकिंग में उसे भी शामिल करें ताकि खाने में रुचि पैदा हो.
Credit- Freepik
भारतीय मांओं को अपने बच्चे को दूसरों की भावनाओं को समझना और उनका सम्मान करना सिखाना चाहिए. उन्हें दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करें और अपना सामान शेयर करना भी सिखाएं.
Credit- Freepik
ज्यादा फोन, टीवी देखने से बच्चे की शारीरिक सेहत, नींद और सामाजिक विकास प्रभावित होता है. इससे बचने के लिए स्क्रीन टाइम लिमिट करें और उन्हें बाहर खेलने भेंजे.
Credit- Pexels
किताबें पढ़ने और हॉबी को फॉलो करने के लिए भी प्रोत्साहित कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको खुद भी अपनी स्क्रीन टाइम लिमिट करनी होगी ताकि बच्चा आपको देखकर सीखे.
Credit- Pexels