जिंदगी में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें 30 साल की उम्र से पहले ही कर लेना चाहिए.
30 साल की उम्र से पहले एक विदेश यात्रा जरूर कर लेनी चाहिए. इससे जीवन के प्रति आपका नजरिया और बेहतर होगा.
कोशिश करनी चाहिए कि 30 साल के होने से पहले ही आप एक नई भाषा भी सीख लें. ज्यादा भाषाओं का ज्ञान जीवनभर फायदा देता है.
कोई अच्छा मौका अगर मिल रहा है तो कम उम्र में भी रिस्क लेने से पीछे हट जाना समझदारी नहीं है.
अगर आपके पास अच्छा आइडिया है तो ताल ठोक दीजिए. कई बार रिस्क लेना ही जीवन में काफी आगे ले जाता है.
खाना बनाना भी एक आर्ट है. इंसान को खाना बनाना 30 साल की उम्र से पहले ही सीख लेना चाहिए.
अगर कमाते हैं तो उसमें से कुछ हिस्सा आपातकाल स्थिति के लिए जरूर बचाना चाहिए. यह भविष्य में फायदेमंद होता है.
30 साल की उम्र से पहले अपनी त्वचा की देखरेख की आदत भी डाल लेनी चाहिए, इससे स्किन उम्र बढ़ने पर भी अच्छी रहती है.
अकेले रहने की आदत डालिए. अक्सर लोग अकेले रहने से कतराते हैं जबकि खुद को समझने के लिए अकेला रहना काफी जरूरी है.