बिना वीजा भी घूमने जा सकते हैं विदेश, ये 7 खूबसूरत देश हैं बेस्ट ऑप्शन

7 August 2024

अगर आप फॉरेन ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं और वीजा के झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो वीजा फ्री डेस्टिनेशन्स पर ट्रैवल कर सकते हैं. 

Credit- Freepik

हम आपको 7 बेहद खूबसूरत फॉरेन ट्रैवल डेस्टिनेशन्स बता रहे हैं जहां आप वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं.

Credit- Freepik

सेशेल्स 115 द्वीपों से बना हिंद महासागर में स्थित एक द्वीप देश है. यहां के खूबसूरत बीच, कांच सा साफ पानी और रंग-बिरंगे कोरल रीफ आपको खूब पसंद आएंगे.

सेशेल्स

Credit- Freepik

300 द्वीपों से बना फिजी खूबसूरत समुद्री किनारों का घर है. यहां आप डाइविंग और स्विमिंग का आनंद ले सकते हैं. फिजी का कल्चर काफी रिच है जिसका आप आनंद उठा सकते हैं.

फिजी

Credit- Freepik

बारबाडोस सफेद रेत के समुद्री किनारों के लिए फेमस है. यहां की ऐतिहासिक इमारतें, रंग-बिरंगी नाइटलाइफ और बेहतरीन खाना आपको खूब पसंद आएगा.

बारबाडोस

Credit- Freepik

अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं तो आपको एक बार जमैका जाना चाहिए. यहां के पहाड़, वर्षावन और सुंदर समुद्री किनारे आपको दोबारा जमैका आने के लिए मजबूर करेंगे.

 जमैका

Credit- Freepik

बौद्ध मठों और सुंदर पहाड़ी छटा के लिए प्रसिद्ध भूटान जाकर आप काफी फ्रेश और खुशी महसूस करेंगे. अगर आप अपने फॉरेन ट्रिप पर किसी शांत और खूबसूरत जगह जाना चाहते हैं तो भूटान बेस्ट ऑप्शन है.

भूटान

Credit- Freepik

उबड़-खाबड़ पहाड़ियों और आधुनिक शहरों वाले कजाकिस्तान जाने में आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह देश प्राचीन परंपरा और आधुनिक संस्कृति का बेजोड़ मिश्रण है.

कजाकिस्तान

Credit- Freepik

हिंद महासागर में स्थित द्वीप देश मॉरीशस सुंदर समुद्री किनारों, मूंगे की चट्टानों और घने वर्षा वनों का देश है. बिजी प्रोफेशनल लाइफ से थककर आराम की तलाश में आप मॉरीशस जा सकते हैं. 

मॉरीशस

Credit- Freepik