31 साल की एक महिला ने अपना इतना वजन कम किया है कि वह पूरी तरह बदल गई हैं.
Credit: Instagram
महिला का नाम ग्रेस हिकमैन है और उनका वजन करीब 141 किलो था. उन्होंने अपना करीब 72 किलो वजन कम कर लिया है.
Credit: Instagram
20 साल की उम्र में ही ग्रेस का वजन इतना अधिक बढ़ गया था कि वह सारे दिन बिस्तर पर लेटे रहती थीं.
Credit: Instagram
ग्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मैं दिन भर बिस्किट खाती रहती थी. जब भी मौका मिलता मैं अपने लिए केक और ब्रेड घर पर बनाती और खाती थी.'
Credit: Instagram
'रात में भी क्रीम वाली पेस्ट्री खाती थी जिसमें काफी कैलोरी होती थी. साथ में पिज्जा और कोल्ड्रिंक भी होती थी. ऐसा करते-करते मेरा वजन बढ़ता गया.'
Credit: Instagram
'जनवरी 2018 में मेरी मां ने मुझे फिटनेस के लिए मोटिवेट किया और मैंने फिर एक फिटनेस ग्रुप ज्वाइन किया. पहले हफ्ते में ही मैंने करीब 3 किलो वजन कम किया था.'
Credit: Instagram
'1 महीने में मेरा वजन करीब 6 किलो कम हुआ. मेरे शरीर में होने वाला दर्द कम हो गया था यानी इसका मतलब था कि मैं और अधिक घूमने जा सकती थी.'
Credit: Instagram
'इसके बाद मैंने अगले हफ्ते भी अपनी जर्नी जारी रखी और मेरा वजन कम होता गया.'
Credit: Instagram
'मैं सीख चुकी थी कि मेरे शरीर को अधिक मीठा खाने की जरूरत नहीं है. मैं यह सीख चुकी थी कि मुझे क्या खाना है और क्या नहीं.'
Credit: Instagram
'मैंने अपनी डाइट को पूरी तरह से क्लीन कर लिया था. मैंने हरी सब्जियां खानी शुरू कर दी थी जो पहले कभी नहीं खाती थी.'
Credit: Instagram
'पिज्जा, बर्गर, चिप्स, कुकीज की जगह राइस केक, व्हीट पास्ता, चिकन खाना शुरू किया.'
Credit: Instagram
'बाहर से खाना मंगाने की अपेक्षा घर में खुद बनाना शुरू किया. मुझे अपने खाने की कैलोरीज पता रहने लगीं.'
Credit: Instagram
'शरीर में लिक्विड का बैलेंस बनाए रखने के लिए सुबह जूस पीने लगी और दिन भर में करीब 3 लीटर पानी पीने लगी.'
Credit: Instagram
'एक्सरसाइज की बात करें तो रोजाना 1 घंटे की कोई न कोई एक्टिविटी करती थी. इसमें वेट ट्रेनिंग या रनिंग या हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज या फिर डांस होता था.'
Credit: Instagram