कई बार हम विदेश जाने की सोचते हैं लेकिन बजट देखकर प्लान बदल लेते हैं. लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए दुनिया के 8 सबसे सस्ते देशों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Photo- Freepik
इन 8 देशों में आप कम पैसों में बिना बजट की चिंता किए घूम सकते हैं. भारतीय पर्यटकों के लिए सस्ते होने के साथ ये देश बेहद खूबसूरत भी हैं जहां आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं.
Photo- Freepik
नेपाल भारत से बेहद नजदीक है जहां आप सड़क के रास्ते भी आसानी से जा सकते हैं.
Photo- Freepik
हिमालय की पहाड़ियों में बसा नेपाल बेहद खूबसूरत देश है जहां आप एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रैक कर सकते हैं, प्राचीन मंदिर घूम सकते हैं और प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं.
Photo- Freepik
श्रीलंका के खूबसूरत समु्द्री किनारे, चाय के बागान और ऐतिहासिक धरोहरों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. ऐतिहासिक शहर कैंडी, Misissa शहर के सुंदर समुद्री किनारे, वाइल्डलाइफ सफारी, स्थानीय फूड्स का कम पैसों में लुत्फ उठा सकते हैं.
Photo- Freepik
कम पैसों में विदेश घूमने वालों के लिए थाईलैंड बेहतरीन देश है. राजधानी बैंकॉक, Phuket और Koh Samui द्वीप में आप कम पैसों में घूम सकते हैं. यहां खाना और ट्रांसपोर्टेशन भी काफी सस्ता है.
Photo- Freepik
सुंदर नजारों, ऐतिहासिक जगहों और अपने खानपान के लिए मशहूर वियतनाम घूमना काफी सस्ता है. यहां आप हनोई में घूम सकते हैं और Sapa शहर के चावल के खेतों में ट्रैक कर सकते हैं.
Photo- Freepik
दुनिया के सबसे विशाल मंदिर अंकोरवाट मंदिर का घर कंबोडिया भारतीय पर्यटकों के लिए बेहद सस्ता है. यहां आप प्राचीन मंदिरों में घूम सकते हैं, स्थानीय खानपान का आनंद उठा सकते हैं. यहां के समुद्री तट भी काफी सुंदर और साफ हैं.
Photo- Freepik
खूबसूरत समुद्री किनारों, घने वर्षावनों और रंग-बिरंगी संस्कृति के लिए विख्यात इंडोनेशिया बजट फ्रेंडली देश है.
Photo- Freepik
यहां आप बाली, जकार्ता, लोमबोक जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. इंडोनेशिया के प्राचीन मंदिरों में घूमना, ज्वालामुखी पर चढ़ाई जैसी चीजें आपको पैसा वसूल फीलिंग देंगी.
Photo- Freepik
मलेशिया घूमना काफी सस्ता है जहां आप कुआलालंपुर में छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं. Langkawl शहर के सुंदर समुद्री किनारे और पेनांग शहर में आपको पर्यटन का बेहद अच्छा अनुभव मिलेगा.
Photo- Freepik
बजट में यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए फिलीपींस स्वर्ग से कम नहीं है. मनीला की रंग-बिरंगी गलियां, Palawan और Boracay शहर के सुंदर समुद्री किनारे घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं.
Photo- Freepik