19 Sep 2024
कोविड के बाद ट्रैवल इंडस्ट्री एक बार फिर शबाब पर है. भारत के लोग भी घूमने के मामले में काफी आगे हैं और महामारी के बाद घूमने का ट्रेंड काफी बढ़ा है.
Credit- Freepik
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि इस वित्त वर्ष भारतीयों ने फॉरेन ट्रिप पर 12,500 करोड़ खर्च किए.
Credit- Freepik
ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी 'मेक माई ट्रिप' ने हाल ही में एक रिपोर्ट, How India Travels Abroad' प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है भारतीय फॉरेन ट्रिप के लिए सबसे अधिक किन 8 देशों के बारे में सर्च कर रहे हैं.
Credit- Freepik
यह ट्रैवल ट्रेंड जून 2023 से मई 2024 के बीच का है. इस लिस्ट में जिस देश ने टॉप किया है, उसका नाम सुनकर शायद आपको यकीन न हो.
Credit- Freepik
लिस्ट में कजाकिस्तान ने टॉप किया है यानी भारतीय ट्रैवलिंग के लिए सबसे अधिक कजाकिस्तान को सर्च कर रहे हैं. इसके बाद अजरबैजान और भूटान का स्थान है.
Credit- Getty
कजाकिस्तान ने 2022 में भारतीयों के लिए 14 दिनों के वीजा फ्री ट्रैवल की शुरुआत की थी और तब से बड़ी संख्या में लोग खूबसूरत और सस्ते देश कजाकिस्तान जा रहे हैं.
Credit- Getty
नई दिल्ली से कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है और इसमें बस 3 घंटे लगते हैं. तजाकिस्तान का टूर पैकेज भी सस्ता है और आप 65 हजार में कई दिनों तक वहां आराम से घूम सकते हैं.
Credit- Freepik
कजाकिस्तान की तरह ही अजरबैजान भारतीयों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जिसमें बड़ा हाथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स का है. नई दिल्ली से अजरबैजान के बाकू शहर जाने में आपको चार घंटे का वक्त लगेगा.
Credit- Freepik
यूरेशियाई देश अजरबैजान काफी खूबसूरत है जहां आप यूरोप की फील ले सकते हैं. यहां जाने के लिए आप आसानी से ई-वीजा हासिल कर सकते हैं.
Credit- Freepik
भारतीयों के बीच फॉरेन ट्रिप के लिए सर्च किए गए देश में तीसरे स्थान पर भूटान का नाम है.
Credit- Freepik
भूटान सड़क मार्ग से भी जाया जा सकता है. यहां जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं होती. भूटान का एंट्री परमिट लेकर आप वहां घूम सकते हैं.
Credit- Freepik
Credit- Freepik
कजाकिस्तान, अजरबैजान और भूटान के बाद भारतीयों में क्रमशः हॉन्गकॉन्ग, श्रीलंका, जापान, मलेशिया, नेपाल का क्रेज बढ़ रहा है. 8 देशों के अलावा भारतीय रूस और सऊदी अरब को भी खूब सर्च कर रहे हैं.
Credit- Freepik