पैरेंट्स की ये 8 बातें बिना सिखाए सीख जाते हैं बच्चे, फिर जीवनभर रखते हैं याद

19 Aug 2024

छोटे बच्चे सबसे अधिक अपने माता-पिता से सीखते हैं. बतौर पैरेंट्स हम बच्चों को बहुत कुछ सिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन बच्चे हमारी कुछ बातें बिना सिखाए ही सीख जाते हैं.

Photo- Freepik

खाने-पीने की आदतों से लेकर भावनाओं को कंट्रोल करने के तरीके तक... ऐसी ही 8 बातों के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो आपको देखकर ही आपके बच्चे सीख जाते हैं.

Photo- Freepik

पैरेंट्स जिस तरीके से बात करते हैं, बच्चे भी उसी तरह से बात करना सीखते हैं.

बातचीत करने का तरीका

Photo- Freepik

जिस घर में बातचीत का खुला माहौल होता है और एक-दूसरे से सम्मान से बात की जाती है, बहुत संभव है कि उस घर के बच्चों का कम्यूनिकेशन स्किल मजबूत होगा.

Photo- Freepik

काम और अपनी जिम्मेदारियों को लेकर पैरेंट्स अगर समर्पित हैं तो बच्चा भी यही सीखता है. बच्चा भी आगे चलकर अपने काम के प्रति समर्पित और गंभीर रहता है.

काम की नैतिकता

Photo- Freepik

बच्चे के खाने-पीने की आदतें उसके पैरेंट्स के खाने-पीने की आदतें दिखाती हैं. एक शोध में देखा गया था कि जिन बच्चों के पैरेंट्स हेल्दी खाना खाते हैं, बहुत संभव है कि उनके बच्चे भी हेल्दी खाने के ही शौकीन हों.

खाने-पीने की आदतें

Photo- Freepik

अगर पैरेंट्स फिजीकली एक्टिव हैं तो बच्चे भी भाग-दौड़ करना सीख जाते हैं. नियमित रूप से एक्सरसाइज करने वाले पैरेंट्स के बच्चे खेल और दूसरी शारीरिक गतिविधियों में ज्यादा रुचि रखते हैं और उनकी सेहत भी ठीक रहती है.

शारीरिक गतिविधियां

Photo- Freepik

पैरेंट्स जिस तरीके से दूसरों से व्यवहार करते हैं, बच्चे भी वैसा ही सीखते हैं. इसी से प्रेरणा लेकर बच्चे भविष्य में अपने दोस्तों, टीचर्स आदि के साथ हेल्दी रिलेशन रखते हैं.

सामाजिक व्यवहार

Photo- Freepik

पैरेंट्स में नई चीजें सीखने की ललक बच्चों को भी इस काम के लिए प्रोत्साहित करती है. ऐसे बच्चों के पढ़ाई में बेहतर होने की संभावना ज्यादा होती है.

जिज्ञासा

Photo- Freepik

पैरेंट्स किस तरह से अपने इमोशन को मैनेज कर रहे हैं, बच्चे सब देखते हैं. अगर आप शांत और सोच-समझकर चीजों को हैंडल करते हैं तो बच्चे भी ऐसा ही सीखते हैं.

इमोशन हैंडल करना

Photo- Freepik

ऐसे बच्चे अपनी भावनाओं को सही तरीके से हैंडल करते हैं और इस सीख को जीवनभर याद रखते हैं.

Photo- Freepik