07 FEB 2025
विदेश जाने का मन हो और फिर वीजा की बात आ जाए तो हम कई बार अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं या फिर किसी ऐसे देश की तलाश करते हैं जहां जाने के लिए वीजा की जरूरत ही नहीं होती.
Photo- Freepik
अगर आप भी फॉरेन ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो हम आपको 8 वीजा फ्री देशों के बारे में बता रहे हैं जहां आप बिना वीजा के झंझट के आसानी से घूम सकते हैं. ये खूबसूरत देश यूरोपीय देशों के मुकाबले काफी सस्ते भी होते हैं.
Photo- Freepik
हिमालय की गोद में बसा भूटान भारतीय पर्यटकों को खूब लुभाता है. भारतीयों को यहां जाने के लिए वीजा नहीं लगता, साथ ही अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो भी वोटर आईडी कार्ड की मदद से आप भूटान घूम सकते हैं.
Photo- Freepik
सुंदर द्वीपों का देश मालदीव भी भारतीय पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां आप भी घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं क्योंकि भारतीयों के लिए मालदीव वीजा फ्री है जहां आप 30 दिनों तक रह सकते हैं.
Photo- Freepik
बारबाडोस जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती और आप बिना वीजा वहां अधिकतम 90 दिनों तक रह सकते हैं. बारबाडोस सुंदर द्वीपों, बहुरंग संस्कृति के लिए जाना जाता है.
Photo- Freepik
द्वीप देश श्रीलंका ने 1 अक्टूबर 2024 से भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री की शुरुआत की है. बिना वीजा के भी भारतीय श्रीलंका में अधिकतम 6 महीनों तक रह सकते हैं. श्रीलंका अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है.
Photo- Freepik
मॉरीशस भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की सुविधा देता है जहां आप 90 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं. यह देश सुंदर समुद्री किनारों, लैगून, कोरल रीफ के लिए जाना जाता है. एडवेंचर के शौकीन लोगों को मॉरीशस बहुत पसंद आता है.
Photo- Freepik
सफेद समुद्री किनारों के लिए मशहूर फिजी साफ समुद्र के लिए जाना जाता है. एडवेंचर और प्रकृति प्रेमियों को फिजी खूब पसंद आता है.
Photo- Freepik
त्रिनिदाद एंड टोबैगो बेहद की खूबसूरत और जीवंत देश है जहां आप 30 दिनों तक बिना वीजा के ट्रैवल कर सकते हैं. यहां की संस्कृति काफी धनी है और यहां के समुद्री किनारे भी सुंदर हैं.
Photo- Freepik
भारतीय पर्यटक अल सल्वाडारो में 180 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं. यहां के खूबसूरत पहाड़, सुदंर समुद्री किनारे और ऐतिहासिक चीजें आपको खूब पसंद आएंगी.
Photo- Freepik