Snowfall

2
सर्दियों में बर्फबारी का लुत्फ

कश्मीर से लेकर हिमाचल तक, भारत में कई जगहों पर आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं.

Pixabay

3
मनाली, हिमाचल प्रदेश

ये पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. अगर बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो मनाली जाएं.

Pixabay

4
धनौल्टी, उत्तराखंड

एडवेंचर पसंद लोगों के लिए ये बेस्ट हिल स्टेशन है. यहां बर्फबारी के साथ स्कीइंग भी कर सकते हैं.

Gettyimages

5
अल्मोड़ा, उत्तराखंड

हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों को देखना है तो अल्मोड़ा जरूर जाएं. यहां कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं.

Gettyimages

6
गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर

दिसंबर-जनवरी के मौसम में गुलमर्ग का नजारा देखने वाला होता है. यहां स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं.

Gettyimages

7
लांबासिंगी, आंध्र प्रदेश

किसी शांत जगह पर बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो ये छोटा सा गांव परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

Gettyimages

8
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

हिमालय की तलहटी में बसा यह शहर बर्फबारी और खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध है.

Gettyimages

9
तवांग, अरुणाचल प्रदेश

अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो यहां दिसंबर-जनवरी में जरूर जाएं. यहां खूबसूरत मठ भी हैं.

Gettyimages

10
नैनीताल, उत्तराखंड

झीलों और पहाड़ियों से घिरा नैनीताल प्रकृति प्रेमियों का पहला विकल्प होता है.

Pixabay