जितेंद्र ने 25 सालों से नहीं खाई ये एक चीज, तभी तो 81 की उम्र में भी हैं फिट
Photo- Insta
जाने-माने अभिनेता जितेंद्र की फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
Photo- Insta
अकसर सफेद कपड़ों में स्पॉट किए जाने वाले जितेंद्र 81 साल की उम्र में भी बेहद फिट दिखते हैं.
Photo- Insta
जितेंद्र उम्र के इस पड़ाव में भी अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग हैं और वो एक स्ट्रिक्ट डाइट का पालन करते हैं.
Photo- Insta
उनके साथ 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता शक्ति कपूर ने कुछ समय पहले जितेंद्र की फिटनेस सीक्रेट रिवील की थी.
Photo- Insta
शक्ति कपूर ने खुलासा किया था जितेंद्र ने खुद को फिट रखने के लिए पिछले 25 सालों से चावल नहीं खाया.
Photo- Insta
वो शूट पर भी अपना खुद का टिफिन लाते थे जिसमें केवल सलाद और सब्जियां होती थीं. जितेंद्र अब भी यही डाइट रुटीन फॉलो करते हैं.
Photo- Insta
शक्ति कपूर ने बताया था कि जितेंद्र शूट पर सुबह 5:30 में ही उठ जाते थे सेट के चारों तरफ दौड़ लगाते थे. वो एक घंटे से भी अधिक वक्त तक एक्सरसाइज करते थे.
Photo- Insta
जितेंद्र ने एक बार कहा था कि वो अपने वजन को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं.
Photo- Insta
उन्होंने कहा था, 'एक आदत जिसे मैंने अब तक नहीं छोड़ी, खाने से पहले, खाने के बाद, एक्सरसाइज से पहले और बाद में...मैं अपना वजन जरूर चेक करता हूं.'
Photo- Insta
जितेंद्र फिट रहने के लिए चावल के साथ-साथ तली हुई चीजें भी नहीं खाते हैं और इस उम्र में भी एक्सरसाइज करते हैं.