83 साल में चौथी बार पिता बने अल पचीनो, क्या पिता बनने की है कोई सही उम्र



हॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर अल पचीनो 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं. उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्‍फल्‍लाह ने बेटे को जन्‍म दिया है. 

PC: Getty


कपल ने इस बच्‍चे का नाम रोमन पचीनो रखा है. 'गॉडफादर' फेम एक्‍टर काफी  समय से गर्लफ्रेंड नूर की प्रेग्‍नेंसी को लेकर चर्चा में थे.

PC: Getty



अल पचीनो से पहले हॉलीवुड के दिग्गज एक्‍टर रॉबर्ट डी नीरो ने 79 साल की उम्र में अपने सातवें बच्चे के जन्‍म की घोषणा कर सबको चौंका दिया था.

PC: Getty



आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन   ऐसे एक-दो नहीं बल्कि ऐसे कई एक्टर हैं जो 60, 70 और यहां तक कि अपने 80 के दौर में भी पिता बने हैं. 

PC: Getty


60 से 90 के दशत तक धूम मचाने वाले इंग्लिश रॉक बैंड द रोलिंग स्टोन्स के मिक जैगर 73 साल की उम्र में अपनी आठवीं संतान के पिता बने थे.

PC: Getty



महान अभिनेता और फिल्म निर्माता चार्ली चैपलिन भी 73 वर्ष की आयु में 11वीं संतान के पिता बने थे.

PC: Getty



अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या उम्र के इस दौर में पिता बनना विज्ञान की दृष्टि से ठीक है और किसी भी पुरुष के लिए पिता बनने की सही उम्र क्या हो सकती है.

PC: Getty


बच्चे पैदा करने के लिए महिलाओं की उम्र जितनी मायने रखती है, उतनी ही पुरुषों की उम्र भी. इसकी वजह ये है कि उम्र बढ़ने के साथ ही पुरुषों में स्पर्म काउंट और इसकी क्वॉलिटी गिरने लगती है.

PC: Getty



लंदन में हुए एक हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बताया कि अगर पिता की आयु 50 वर्ष से अधिक होती है तो उसकी संतान के जीवित रहने की संभावना 33 प्रतिशत कम हो जाती है.

PC: Getty



अध्ययन के लेखकों का कहना है कि अपनी उम्र के 60-70 के दशक में पिता बनने वाली हस्तियों की कहानियों ने इस मिथक को बढ़ाया है कि पुरुष प्रजनन क्षमता हमेशा के लिए रहती है जो सही नहीं है.

PC: Getty



वैज्ञानिकों ने कहा कि पुरुषों को पिता बनने में ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए. 

PC: Getty



वैज्ञानिकों ने चेताया कि जिन पुरुषों के 40 वर्ष के बाद बच्चे होते हैं, उनके शुक्राणु डीएनए को नुकसान होने का खतरा होता है जिससे बच्चे के जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है. इसके अलावा अगर बच्चा जीवित रहा भी तो वो शारीरिक और दिमागी रूप से कमजोर हो सकता है.

PC: Getty