9 Jan, 2023
By: Pragya kashyap
90 के दशक की ये हीरोइनें उम्र को दे चुकी हैं मात, आप भी जानें उनकी जवानी का राज
PC:Instagram
बॉलीवु़ड में धूम मचाने वाली कई हीरोइनें आज भी अपने हुस्न से फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं.
PC:Instagram
करिश्मा कपूर, काजोल और तब्बू उम्र के 50वें पड़ाव पर होने के बावजूद जवान नजर आती हैं.
PC:Instagram
48 साल की काजोल आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और उन्होंने खुद को खूब मेंटेन किया है.
PC:Instagram
काजोल ने एक बार बताया था कि वो दिन में तीन बड़े मील्स की जगह चार से पांच बार छोटे पोर्शन में खाना खाती हैं.
PC:Instagram
काजोल ढेर सारा पानी पीती हैं. हेल्दी फूड और लाइट वर्कआउट उनकी फिटनेस का सीक्रेट है.
PC:Instagram
तब्बू को देखकर शायद ही कोई कहेगा कि वो 52 साल की हैं.
PC:Instagram
तब्बू पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाती हैं और हैवी वर्कआउट की जगह लाइट एक्सरसाइज करती हैं.
PC:Instagram
कपूर खानदान की बेटी करिश्मा काफी फूडी हैं. वो बैलेंस बनाकर हर तरह के फूड का मजा लेती हैं.
PC:Instagram
48 साल की करिश्मा फिट रहने के लिए योग और वॉक करना ज्यादा पसंद करती हैं.
PC:Instagram
उर्मिला की उम्र तो मानो थम सी गई है. वो आज भी पहले की तरह ही यंग एंड ब्यूटीफुल हैं.
PC:Instagram
उर्मिला फिटनेस के लिए घर के खाने को तवज्जो देती हैं. वो रोजाना कसरत भी करती हैं.
PC:Instagram
90 के दशक में अपनी मासूमियत से फैन्स का दिल जीतने वाली ऐक्ट्रेस मधु 53 साल की हो चुकी हैं.
PC:Instagram
मधु फिट रहने के लिए हेल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं
PC:Instagram
मधु फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से कनेक्ट रहती हैं.
ये भी देखें
रोजाना जरूर खाएं बस 1 अमरूद, मिलेंगे ये 7 फायदे
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी