भरपेट खाकर शख्स ने घटा लिया 21 किलो वजन, फॉलो किए बस 2 टिप्स

12 Sep 2024

साल 2018 में डॉक्टर्स ने जांच के बाद दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार मल्टीनेशनल कंपनी Deloitte South Asia  के क्लाइंट एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम लीड धीरज भंडारी को बताया कि उन्हें डायबिटीज के साथ जानलेवा बीमारी हो गई है.

Credit- Dhiraj Bhandary/SCMP

भंडारी को बहुत तेज बुखार आया जिस कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. डॉक्टर्स ने देखा कि उनका ब्लड शुगर लेवल सामान्य से दोगुना हो गया है.

Credit- Dhiraj Bhandary/SCMP

डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें डायबिटीज के साथ-साथ Fournier’s gangrene नामक बीमारी हुई है. यह एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है जिससे शरीर के सॉफ्ट टिश्यू मरने लगते हैं और इसमें व्यक्ति की जान भी जा सकती है.

Representative Image- Meta AI

धीरज भंडारी को पता चला कि अनहेल्दी लाइफस्टाइल और वजन का बढ़ना उनकी सेहत पर नकारात्मक असर डाल रहा है और बीमारी से उनकी जान भी जा सकती थी. इसके बाद उन्होंने अपने लाइफस्टाइल को पूरी तरह से बदल दिया.

Representative Image- Meta AI

धीरज काम के सिलसिले में हफ्ते में 15 से भी ज्यादा दिन ट्रैवलिंग में बिताते हैं और इस दौरान वो सारा पिज्जा, बिरयानी और आइसक्रीम खाते थे.

Credit- Meta AI

इस वजह से उनका वजन बढ़ गया और वो 96 किलो के हो गए. लेकिन जब वो अचानक बीमार पड़े और एक साथ दो बीमारियों का पता चला तो उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव किया.

Representative Image- Meta AI

धीरज भंडारी ने साइकलिंग शुरू कर दी और वो नियमित रूप से दौड़ने लगे.  अपने पहले प्रयास में ही उन्होंने 100 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर ली.

किए 2 बड़े बदलाव

Credit- Dhiraj Bhandary/SCMP

धीरज नियमित रूप से दौड़ने लगे और उन्होंने चार मैराथन में हिस्सा लिया.  उन्होंने मार्च 2023 में जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित मैराथन में हिस्सा लिया था और उसे पूरा भी किया.

Credit- Dhiraj Bhandary/SCMP

दौड़ने की अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए वो हफ्ते में दो बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी डाइट में बड़ा बदलाव किया है. अब वो चीनी, डेयरी प्रोडक्ट्स, चावल, रोटी, जंक फूड आदि बहुत कम खाते हैं.

Credit- Meta AI

धीरज भंडारी की डाइट में मुख्य रूप से सलाद, मोटे अनाज और सब्जियों के जूस शामिल हैं.

कैसी है डाइट

Credit- Meta AI

धीरज बताते हैं कि लाइफस्टाइल में बदलाव से उनके शरीर में बड़ा बदलाव आया है और उनका डायबिटीज भी बिल्कुल कंट्रोल में है. वो अब डायबिटीज की दवाएं नहीं लेते.

नहीं लेते डायबिटीज की दवाई

Credit- Dhiraj Bhandary/SCMP