अनंत अंबानी के फंक्शन में धोती पहन पहुंच गए आमिर खान, लुक हुआ वायरल

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है.

ये सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हो रही है जिसमें देश ही नहीं विदेश के भी सेलिब्रिटीज पहुंचे हैं.

इस सेरेमनी में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अलग अंदाज में पहुंचे.

आमिर का लुक देख हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल आमिर इस फंक्शन में काफी डिफरेंट लुक में दिखे थे. उन्होंने क्रीम कलर की जैकेट पहनी थी जबकि नीचे लाल रंग की धोती पहनी थी.

उन्होंने सिर पर कैप लगाई हुई थी और ब्लैक कलर के शूज पहने हुए थे.

आंखों पर चश्मा लगाए आमिर इस लुक में काफी कूल दिख रहे थे.

हालांकि लोगों को उनका ये लुक खास पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, 'बर्फ गिर रहा है क्या जामनगर में... सलवार ओरी का पहन आया है.'

एक और यूजर ने उनकी तुलना रणवीर से कर दी. जबकि एक ने लिखा, 'जादूगर...जादूगर'