आमिर खान ने 16 Kg वजन घटाने के लिए ली थी ये डाइट, उनके अमेरिका वाले डॉक्टर ने बताया

25 Nov 2024

Credit: Youtube

आमिर खान ने दंगल मूवी में अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था जिसके बारे में हर कोई आज भी जानना चाहता है.

Credit: Youtube

आमिर खान के इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे कई एक्सपर्ट की टीम थी. उसी टीम में एक थे डॉ. निखिल धुरंधर जिन्होंने आमिर के लिए डाइट तैयार की थी.

Credit: Youtube

आमिर का वजन जुलाई 2015 में 96.7 किलो था और फैट 38.3 परसेंट था. वहीं ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उनका वजन 80 किलो और फैट पर्सेंट 10.08 परसेंट था.

Credit: Youtube

आमिर ने जो वेट लॉस किया था वो वीगन डाइट से किया था जिसमें उन्होंने अंडे, नॉनवेज और मिल्क प्रोडक्ट का सेवन नहीं किया था. वह सिर्फ चाय में थोड़ा सा दूध लेते थे, इसके अलावा सारी डाइट वीगन थी.

Credit: Youtube

आमिर खान सुबह 6 बजे प्रोटीन शेक (30 ग्राम प्रोटीन) लेते थे और फिर सुबह 7.15 बजे उपमा 50 ग्राम लेते थे जो 100 ग्राम टमाटर और प्याज, धनिया और मिर्च के साथ 1 चम्मच तेल में पकाया हुआ होता था.

Credit: Youtube

सुबह 9.30 पर 2 कप चाय लेते थे और दोपहर 12.30 पर 100 ग्राम पाइनेप्पल और 1 वीगन प्रोटीन बार लेते थे.

Credit: Youtube

2 बजे लंच में 250 ग्राम सब्जी, 2 रोटी (25 ग्राम आटे की), 50 ग्राम दाल और 50 ग्राम चावल खाते थे.

Credit: Youtube

शाम 4.30 बजे 50 ग्राम ड्राई फ्रूट्स और 30 ग्राम किशमिश खाते थे.

Credit: Youtube

शाम 6.30 बजे 200 ग्राम तरबूज खाते थे. रात 10 बजे 250 ग्राम सब्जी, 4 ब्रेड स्लाइस, 50 ग्राम दाल और 50 ग्राम चावल खाते थे. ये सारा खाना पकाने में सिर्फ 5 टी-स्पून तेल का यूज होता था.

Credit: Youtube

वह दिन में 8 बार खाना खाते थे. इस तरह उनका हर महीने 3 किलो वजन कम हुआ और कुछ ही समय में वह फैट टू फिट हो गए.

Credit: Youtube