आमिर खान ने बताया वेट लॉस का सबसे आसान तरीका, जानें 1 हफ्ते में कितना वजन होगा कम

22 May 2023

Credit: YouTube

आमिर खान ने दंगल मूवी के लिए करीब 27 किलो वजन बढ़ाया था और फिर उसे कम किया था.

27 किलो वजन बढ़ाया था

Credit:YouTube

आमिर खान की डाइट इतनी अच्छी थी कि कुछ ही समय में उनका बॉडी फैट पर्सेंट 38 परसेंट से 9 परसेंट तक आ गया था.

बॉडी फैट परसेंट 

Credit:YouTube

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक हफ्ते में कितना वजन कम हो सकता है और इसके लिए क्या करना होगा.

Credit:YouTube

इंटरव्यू में आमिर ने कहा था, 'आपकी डाइट नंबर 1 है. 50 प्रतिशत डाइट 25 प्रतिशत वर्कआउट और 25 प्रतिशत रेस्ट है.'

Credit:YouTube

लोग अलग-अलग तरह की डाइट फॉलो करते हैं लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया. जो पुराना ओल्ड फैशन तरीका है, कैलोरी काउंट का, मैं उसे फॉलो करता हूं.

Credit:YouTube

उदाहरण के देते हुए बताया था, 'अगर आपके शरीर को 2 हजार कैलोरी की जरूरत है और आप 2 हजार ही खा रहे हैं तो आपके वजन में कोई बदलाव नहीं आएगा.'

Credit:YouTube

'यदि आपके शरीर को जरूरत है 2 हजार कैलोरी की है और आप खा 1500 कैलोरी रहे हैं तो वो 500 कैलोरी का घाटा होगा.'

Credit:YouTube

'अब अगर वो घाटा 1 हफ्ते में होगा यानी एक हफ्ते में 3500 कैलोरी घाटा होगा. 3500 कैलोरी यानी 450 ग्राम (एक पाउंड) फैट आपका कम होगा.'

Credit:YouTube

'अगर आपको 2 हजार कैलोरी की जरूरत है और आपने 500 कैलोरी कम खाईं और 500 कैलोरी वर्कआउट से बर्न कीं तो आपका ये घाटा 1000 कैलोरी का हो जाएगा यानी हफ्ते में कुल 7000 कैलोरी का घाटा.'

Credit:YouTube

'अब ऐसे में आप एक हफ्ते में 2 पाउंड यानी करीब 900 ग्राम फैट कम करेंगे क्योंकि एक पाउंड फैट में करीब 3500 कैलोरी होती हैं.'

Credit:YouTube

'बैलेंस डाइट फैट लॉस के पीछे का साइंस है. डाइट में फाइबर, प्रोटीन, कार्ब, फैट होना चाहिए. 20 प्रतिशत हेल्दी फैट, 30 प्रतिशत कैलोरी प्रोटीन और 50 प्रतिशत कैलोरी कार्ब से आना चाहिए.'

Credit:YouTube