आमिर खान ने बताया कैसे घटाया था 27 Kg वजन? लेते थे ये डाइट, जानें वेट लॉस का तरीका

जब किसी रोल के मुताबिक अपने आपको ट्रांसफॉर्म करने की बात आती है तो आमिर खान ने दंगल मूवी में किए ट्रांसफॉर्मेशन से अपनी काबिलियत को साबित कर दिया था.

आमिर खान का ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: Instagram

आमिर खान ने रोल के लिए पहले अपना 27 किलो वजन बढ़ाया था और फिर 17 किलो कम भी किया था. जिसमें से 13 किलो फैट था.

17 किलो वेट लॉस

Credit: Youtube

शुरू में उनका बॉडी फैट परसेंट 38 था जो कम करने पर 5 महीने के अंदर 9 परसेंट तक आ गया था.

Credit: Youtube

आमिर को अपने जवानी वाले रोल के लिए न केवल कई किलो चर्बी कम करने की जरूरत थी, बल्कि उन्हें मसल्स गेन की भी जरूरत थी.

Credit: Youtube

इसके लिए आमिर खान के ट्रेनर्स ने डॉ. निखिल वी. धुरंधर के साथ मिलकर कस्टमाइज डाइट तैयार की थी जिससे उनका ट्रांसफॉर्मेशन हुआ.

Credit: Youtube

डॉ. निखिल वी. धुरंधर 15 हजार से अधिक मोटे लोगों का वजन कम करा चुके थे लेकिन यह उनके लिए चैलेंजिंग था क्योंकि फैट लॉस के लिए कम खाना और मसल्स गेन के लिए अधिक खाने की जरूरत होती है.

Credit: Youtube

आमिर खान सुबह 4 बजे वर्कआउट शुरू करते थे जिसमें 45 मिनट कार्डियो, 75 मिनट वेट ट्रेनिंग, कुश्, वॉकिंग और रनिंग भी शामिल थीं. वह दिन में 6-7 घंटे वर्कआउट करते थे.

Credit: Youtube

आमिर करीब 1800 कैलोरीज लेते थे और जब मसल्स गेन किया तब करीब 2100 से 2300 कैलोरीज लेते थे. इस डाइट से उन्हें रोजाना करीब 100 से 110 ग्राम प्रोटीन मिलता था.

Credit: Youtube

आमिर खान दिन में 6 बार छोटी-छोटी मील लेते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं नाश्ते में अंडे, दोपहर में नॉनवेज और ग्रीन सलाद और रात के खाने में ग्रिल्ड चिकन और सलाद खाता था.'

Credit: Youtube

'दिनभर में ड्राई फ्रूट्, प्रोटीन शेक और करीब 3-4 लीटर पानी भी लेता था. डाइट और वर्कआउट के साथ माइंड सेट की भी जरूरत होती है.'

Credit: Youtube