बिग बॉस 13 फेम और कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी 25 अप्रैल को होने जा रही है.
Credit: Instagram
आरती की शादी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन दीपक चौहान से हो रही है. दोनों की अरैंज-कम-लव मैरिज है.
Credit: Instagram
हाल ही में आरती और दीपक के हल्दी और संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं. आइए जानते हैं हल्दी और संगीत में दोनों ने क्या पहना था.
Credit: Instagram
आरती सिंह ने संगीत सेरेमनी में हरे रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. लहंगे के चारों ओर सेक्विन डिटेलिंग थी जिसे स्लीवलेस ओपन बैक डोरी वाली चोली के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
गले में सिल्वर और ग्रीन रंग का चोकर हार पहना था जिसे बड़े ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था. बालों में बन बनाकर हेयर जूलरी कैरी की थी. हाथों में कलरफुल चूड़ियां भी पहनी थी.
Credit: Instagram
दीपक चौहान ने डार्क कलर की शेरवानी पहनी थी जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे. डार्क कलर की शेरवानी पर गोल्डन कढ़ाई हो रखी थी. जिसे उन्होंने धोती और मोजड़ी के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
आरती सिंह हल्दी सेरेमनी में गुलाबी रंग की स्ट्रैपी चोली में दिखीं, जिसके गोल्डन बॉर्डर ने शाइनिंग वाले गुलाबी रंग को हाइलाइट किया था. ब्रालेट-स्टाइल चोली को मल्टीकलर लहंगे के साथ पेयर किया था जिसमें कई रंगों से कढ़ाई की गई थी.
Credit: Instagram
गोल्डन जूती, फूलों की कलीरे (हाथ में पहनने वाले) और काफी सुंदर बालियों को ड्रेस के साथ पेयर किया था जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे. लाइट मेकअप और आधे बंधे बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
दीपक चौहान ने सफेद रंग का कुर्ता पहना था जिस पर गुलाबी और नारंगी रंग का फ्लोरल प्रिंट था. साथ में उन्होंने ब्लैक गॉगल्स लगाया था.
Credit: Instagram