7 साल में इतनी बड़ी हो गई ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या, अंबानी फैमिली की हर शादी में दिखी

19 July 2024

Credit: Instagram

बच्चन फैमिली, अंबानी फैमिली की काफी करीबी है. क्योंकि धीरूभाई अंबानी और अमिताभ के सालों से अच्छे संबंध रहे.

अंबानी फैमिली और बच्चन फैमिली

Credit: Instagram

अनंत के अलावा ऐश्वर्या आराध्या के साथ आकाश और ईशा अंबानी की शादी में भी पहुंची थीं. 

बेटी भी होती है साथ 

Credit: Instagram

समय के साथ-साथ आराध्या बड़ी होती गईं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय ने नीले रंग का डेकोरेटिव लहंगा पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अभिषेक ने लाल-सफेद रंग की प्रिंटेड शेरवानी पहनी थी.

आकाश अंबानी की शादी

Credit: Instagram

आराध्या ने शादी फंक्शन में पिंक कलर की स्लीवलेस फ्रॉक सूट पहना था.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी. इस फंक्शन में ऐश्वर्या ने सब्यसाची की लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. इसे उन्होंने स्लीक लो बन, चोकर हार, मिनमल मेकअप के साथ कैरी किया था.

ईशा अंबानी की शादी

Credit: Instagram

उनके साथ आराध्या भी थी. उन्होंने ऑरेंज कलर का गोल्डन बॉर्डर वाला सलवार सूट पहना था.

Credit: Instagram

ऐश्वर्या ने लाल रंग का सूट पहना था जिस पर गोल्डन रंग की कढ़ाई हो रखी थी. आउटफिट के स्लीव्स और फ्रंट में चौड़ी गोल्डन बॉर्डर थी जो सूट को जैकेट जैसा लुक देती है.

अनंत अंबानी की शादी 

Credit: Instagram

एसेसरीज की बात करें तो ऐश्वर्या ने हैवी चोकर हार के साथ मांग टीका भी कैरी किया था जिसने उनके लुक को इनहेंस किया था.छोटा सा मांग टीका और पतले से नेकलेस में आराध्या का ट्रेडिशनल लुक सामने आया.

Credit: Instagram

आराध्या मां ऐश्वार्या जैसी ही दिखने लगी हैं और उनकी हेयर स्टाइल भी बदल गई है.

Credit: Instagram