By: Mradul Singh Rajpoot

मालदीव के इस आलीशान रिजॉर्ट में अभिषेक-ऐश्वर्या ने बिताए रोमांटिक पल, एक रात का किराया इतने लाख

अभिषेक बच्चन अपने जन्मदिन के मौके पर पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ मालदीव वेकेशन पर गए हैं.

(Image credit: Instagram)

अभिषेक और ऐश्वर्या वहां रोमांटिक पल बिता रहे हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

(Image credit: Instagram)

अभिषेक ने मालदीव से उस कुछ फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने लग्जरी रिजॉर्ट की झलक दिखाई है.

(Image credit: Instagram)

अभिषेक मालदीव में 'द सेंट रेजिस मालदीव वोमुली' में रुके हैं जो वहां का फाइनेस्ट रिजॉर्ट है. 

(Image credit: Instagram/stregismaldives)

'द सेंट रेजिस मालदीव वोमुली' अंदर से कैसा दिखता है और इसकी क्या खासियत है? इस बारे में जान लीजिए.

(Image credit: Instagram/stregismaldives)

यह रिजॉर्ट एक प्राइवेट द्वीप पर है जो हरियाली और सफेद-रेत के समुद्र तटों के बीच है.

(Image credit: Instagram/stregismaldives)

अंदर से यह रिजॉर्ट काफी लग्जरी है. कोई भी यहां आकर अपना वेकेशन एंजॉय कर सकता है.

(Image credit: Instagram/stregismaldives)

इस रिजॉर्ट में निजी लैगून, इरिडियम स्पा और आउटडोर इन्फिनिटी पूल की सुविधा भी है. 

(Image credit: Instagram/stregismaldives)

यहां रुकने वाले गेस्ट्स को प्रोफेशनल के अंडर में वॉटर स्पोर्ट भी कराए जाते हैं.

(Image credit: Instagram/stregismaldives)

इस रिजॉर्ट में 6 रेस्तरां और बार भी हैं जिसमें एक से बढ़कर एक डिशेज और ड्रिंक्स की सुविधा मिलती है.

(Image credit: Instagram/stregismaldives)

यहां 33 ऑन-लैंड और 44 ओवर-वॉटर विला भी हैं जो समुद्री बीच और बगीचों से घिरे हुए हैं. 

(Image credit: Instagram/stregismaldives)

यहां का सबसे सस्ता रूम Beach 1 Bedroom है जिसमें एक रात रुकने का किराया लगभग 1.25 लाख है.

(Image credit: Instagram/stregismaldives)

सबसे महंगा विला John Jacob 3 Bedroom Estate है. ब्रेकफास्ट के साथ इसमें एक रात रुकने का किराया लगभग 12.39 लाख है.

(Image credit: Instagram/stregismaldives)