अभिषेक बच्चन अपने जन्मदिन के मौके पर पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ मालदीव वेकेशन पर गए हैं.
अभिषेक और ऐश्वर्या वहां रोमांटिक पल बिता रहे हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
अभिषेक ने मालदीव से उस कुछ फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने लग्जरी रिजॉर्ट की झलक दिखाई है.
अभिषेक मालदीव में 'द सेंट रेजिस मालदीव वोमुली' में रुके हैं जो वहां का फाइनेस्ट रिजॉर्ट है.
'द सेंट रेजिस मालदीव वोमुली' अंदर से कैसा दिखता है और इसकी क्या खासियत है? इस बारे में जान लीजिए.
यह रिजॉर्ट एक प्राइवेट द्वीप पर है जो हरियाली और सफेद-रेत के समुद्र तटों के बीच है.
अंदर से यह रिजॉर्ट काफी लग्जरी है. कोई भी यहां आकर अपना वेकेशन एंजॉय कर सकता है.
इस रिजॉर्ट में निजी लैगून, इरिडियम स्पा और आउटडोर इन्फिनिटी पूल की सुविधा भी है.
यहां रुकने वाले गेस्ट्स को प्रोफेशनल के अंडर में वॉटर स्पोर्ट भी कराए जाते हैं.
इस रिजॉर्ट में 6 रेस्तरां और बार भी हैं जिसमें एक से बढ़कर एक डिशेज और ड्रिंक्स की सुविधा मिलती है.
यहां 33 ऑन-लैंड और 44 ओवर-वॉटर विला भी हैं जो समुद्री बीच और बगीचों से घिरे हुए हैं.
यहां का सबसे सस्ता रूम Beach 1 Bedroom है जिसमें एक रात रुकने का किराया लगभग 1.25 लाख है.
सबसे महंगा विला John Jacob 3 Bedroom Estate है. ब्रेकफास्ट के साथ इसमें एक रात रुकने का किराया लगभग 12.39 लाख है.