15 June 2022 (Image credit: Instagram/tinaahuja)


गोविंदा की बेटी टीना जो नहीं है किसी एक्ट्रेस से कम

सुपरस्टार गोविंदा फिल्मों में अपनी एक्टिंग, डांस और कॉमेडी के लिए काफी फेमस हैं. 

(Image credit: Instagram/tinaahuja)

गोविंदा की बेटी का नाम टीना अहूजा है जो 32 साल की हैं.

(Image credit: Instagram/tinaahuja)

टीना आहूजा भी फिल्मों में करियर बनाना चाहती हैं और इसके लिए वो काफी मेहतन कर रही हैं. 

(Image credit: Instagram/tinaahuja)

टीना आहूजा अक्सर लाइम लाइट में बनी रहती हैं और फैंस उनकी पोस्ट को काफी पसंद करते हैं.

(Image credit: Instagram/tinaahuja)

टीना आहूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.

(Image credit: Instagram/tinaahuja)

टीना आहूजा बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश हैं. 

(Image credit: Instagram/tinaahuja)
(Image credit: Instagram/tinaahuja)

टीना कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं. जिससे उनकी पॉपुलैरिटी और अधिक बढ़ गई है. 

(Image credit: Instagram/tinaahuja)

खूबसूरती में टीना किसी से कम नहीं हैं. इस फोटो में उन्होंने डीप नेक वन पीस ड्रेस पहनी हुई है.

टीना आहूजा सेकेंड हैंड हसबैंड और ड्राइविंग मी क्रेजी मूवी में भी काम कर चुकी हैं लेकिन वे मूवीज हिट नहीं हुईं. 

(Image credit: Instagram/tinaahuja)

टीना हर तरह की ड्रेस में काफी स्टाइलिश लगती हैं. इस वीडियो में टीना ब्लैक सलवार सूट में काफी प्यारी दिख रही हैं.

(Image credit: Instagram/tinaahuja)
(Image credit: Instagram/tinaahuja)

टीना आहूजा फिटनेस फ्रीक भी हैं और वे सोशल मीडिया पर वर्कआउट की
फोटो-वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More