माता-पिता अपने बच्चों का नाम रखने से पहले खूब रिसर्च करते हैं.
हालांकि, आजकल बच्चों का नाम सेलिब्रिटीज के बच्चों पर रखने का चलन बढ़ा है.
एक्ट्रेस बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर ने भी अपनी बेटी को खास नाम दिया है.
बिपाशा ने अपनी बेटी का नाम देवी सिंह रखा है. हम आपको D से शुरू होने वाले 10 नामों के बारे में बताएंगे.
आप अपने बेटे के लिए दर्श नाम को चुन सकते हैं. दर्श नाम का मतलब होता है दृष्टि.
अपने बेटे का नाम दक्ष भी रख सकते हैं. इस हिंदू नाम का मतलब सक्षम, भगवान ब्रह्मा का पुत्र.
दरशील नाम भी आपके बेटे के लिए सही रहेगा. इस नाम का अर्थ है कुछ ऐसा जो अच्छा और शांत दिखता है.
देवर्श नाम सच में बहुत ही सुंदर है.इस नाम का अर्थ होता है. इस नाम का अर्थ है ईश्वर का दिया हुआ उपहार.
दिविज नाम भी बहुत प्यारा है. इस नाम स्वर्ग से आया हुआ व्यक्ति.
अपनी बेटी का नाम देविका रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ हिमालय की गंगा से जुड़ा होता है.
आप अपनी बेटी का नाम दित्या रख सकते हैं. यह देवी लक्ष्मी के नाम का पर्यायवाची है.
बेटी का नाम दिविशा भी रख सकते हैं. ये मां दुर्गा से जुड़ा हुआ नाम है.
बेटी के लिए दीया नाम भी बहुत प्यारा है. इस नाम का अर्थ है रोशनी का प्रतीक.
अपनी बेटी का नाम दिव्यांशी भी रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है दैवीय शक्ति.