By: Aajtak.in

'फर्जी' एक्ट्रेस का फिगर है इतना परफेक्ट...बर्गर-आइसक्रीम वाली ये डाइट करती हैं फॉलो

By: Aajtak.in

राशि खन्ना (Raashi khanna) कुछ समय पहले शाहिद कपूर के साथ 'फर्जी' वेबसीरीज में नजर आईं.

'फर्जी' एक्ट्रेस

(Credit: Instagram)

राशि खन्ना तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्में करती हैं और उनकी गिनती साउथ की फिटेस्ट एक्ट्रेस में होती है.

साउथ एक्ट्रेस

(Credit: Instagram)

राशि अपने आपको फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करती हैं.

(Credit: Instagram)

तो ये रहा राशि खन्ना का फिटनेस रूटीन जिसे वो फॉलो करती हैं.

(Credit: Instagram)

Heading 2

राशि एथलीट की तरह सर्किट ट्रेनिंग करती हैं जो उनकी ओवरऑल फिटनेस को इंक्रीज करता है.

(Credit: Instagram)

सर्किट ट्रेनिंग

राशि अपने फिटनेस रूटीन में पिलाटीज को भी शामिल करती हैं. इससे मसल्स पर अधिक फोर्स ना डालते हुए भी मसल्स को टोन किया जाता है.

(Credit: Instagram)

पिलाटीज

राशि कार्डियो के लिए डांस और एरोबिक्स को फिटनेस रूटीन में शामिल करती हैं.

(Credit: Instagram)

डांस और एरोबिक्स

राशि खन्ना वेट ट्रेनिंग भी करती हैं जिससे मसल्स को टोने करने और कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram)

वेट ट्रेनिंग

राशि योग लवर हैं. वह अपने डेली रूटीन में योग को शामिल करती हैं.

(Credit: Instagram)

योग

राशि फ्लेग्जिबिलिटी और स्पीड के लिए अपने फिटनेस रूटीन में जिमनास्टिक भी शामिल करती हैं.

(Credit: Instagram)

जिमनास्टिक

राशि किक-बॉक्सिंग भी करती हैं जिससे कैलोरी बर्न करने और कोर मसल्स स्ट्रेंथ पर काम करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram)

किक-बॉक्सिंग

राशि स्विमिंग भी करती हैं जिससे कैलोरी बर्न करने और स्टेमिना बढ़ाने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram)

स्विमिंग

राशि की डाइट की बात करें तो वह रोजाना सुबह उठकर बादाम खाती हैं और बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए डिटॉक्स टी पीती हैं.

(Credit: Instagram)

डाइट

ब्रेकफास्ट में अंडे, ओट्स, प्रोटीन शेक शामिल होता है. लंच में चिकन या मछली, लो-कार्ब सब्जी, रोटी या चावल सलाद के साथ लेती हैं.

(Credit: Instagram)

ब्रेकफास्ट और लंच

ईवनिंग स्नैक्स में प्रोटीन शेक और डिनर में सूप या सलाद के साथ फिश लेती हैं. 

(Credit: Instagram)

स्नैक्स और डिनर

चीट मील में आइसक्रीम या बर्गर खाना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram)

चीट मील