'पुष्पा' एक्ट्रेस सामंथा जैसा कर्वी फिगर के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

Pic Credit: Insta

अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' में भी एक्ट्रेस अपनी कर्वी फिगर को फ्लांट करती दिख रही हैं.

Pic Credit: Insta

सामंथा जैसा कर्वी फिगर पाने के लिए कुछ आसान टिप्स हैं जिसे फॉलो किया जा सकता है.

Pic Credit: Insta

Areal Yoga
यह एक फुल बॉडी वर्कआउट है. यह शरीर में फ्लेक्सिबिलिटी और स्टेबिलिटी लाता है. 

Pic Credit: Insta

Rope training
यह वर्कआउट कैलोरी बर्न करने के साथ-साथ बाजुओं को भी शेप में बनाए रखने में मददगार है.

Pic Credit: Insta

सामंथा खुद को फिट रखने के लिए साइकलिंग करती हैं. साइकलिंग वजन कम करने में भी मददगार है.

Pic Credit: Insta

एकट्रेस जंपिंग लंज और स्क्वाट्स जैसे बॉडी वेट वर्कआउट करती हैं. 

Pic Credit: Insta

सामंथा हमेशा फाइबर और प्रोटीन रिच डाइट लेना पसंद करती हैं. गाजर और लेट्यूस के साथ क्रंची सलाद सामंथा को बेहद पसंद है.

Pic Credit: Insta

उनकी डाइट में शामिल खाद्य पदार्थ में हरी-सब्जियां और प्रोटीन फूड के साथ-साथ कोकोनट राइस और फ्राइड टोफू प्रमुख हैं.

Pic Credit: Insta