4 एक्ट्रेस ने रोड ट्रिप कर बनाया रिकॉर्ड

1 July, 2022

अपकमिंग फिल्म 'धक धक'  की टीम ने रोड से सफर कर  एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म की 4 हिरोइनों ने बाइक से भी सवारी की.

ये फिल्म रोड ट्रिप पर ही बनी है जिसमें फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, रत्ना पाठक और संजना सांघी लीड रोल में हैं.

ये पहली ऐसी फिल्म क्रू है जिसने शूटिंग के लिए दिल्ली से खारदुंग ला दर्रा तक का सफर सड़क के रास्ते 40 दिनों में पूरा किया है. 

सफर के दौरान सभी को बारिश, तूफान से लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. 

इसकी जानकारी दिया मिर्जा ने एक पोस्ट के जरिए दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कई खूबसूरत फोटो भी शेयर की हैं.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस फोटो को देखकर मैं सोच रही हूं कि क्या हमने वाकई ऐसा किया है? क्या हम सच में ये करने में कामयाब रहे? हां हमने ये कर लिया.' 

दिया ने आगे लिखा, 'जब आप धक धक देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि हममें से हर एक के लिए ये कितना मायने रखता है.' 

'हम इसका जश्न मना रहे हैं कि हम दिल्ली से खारदुंग ला पास- दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास तक जाने वाले पहले फिल्म क्रू हैं.'

इस फिल्म की प्रोड्यूसर एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं. इस फोटो पर उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'Such champions'.

लद्दाख में शूटिंग के दौरान भी दिया ने अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था.

शूटिंग से वक्त निकाल कर दिया नेचर के करीब मेडिटेशन करती नजर आ रही हैं. 

इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मनाली में हुई है. टीम ने इसके कुछ BTS वीडियो भी शेयर किए हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...