आदिपुरुष के 'हनुमान' ने रोटी-सब्जी खाकर बनाई धांसू बॉडी, करते हैं ये देसी एक्सरसाइज

22 June 2023

(credit:  Instagram)

फिल्म 'आदिपुरुष' काफी विवादों में है, जिसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

देशभर में विरोध

Credit: Instagram

फिल्म में हनुमान जी (बजरंग) के डायलॉग पर भी खूब हंगामा हो रहा है. लेकिन कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि डायलॉग बदले जा चुके हैं.

डायलॉग पर हंगामा

Credit: Instagram

फिल्म में बजरंग का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है. मराठी एक्टर देवदत्त इसके पहले 'तान्हाजी' मूवी में भी किरदार निभा चुके हैं.

Credit: Instagram

एक इंटरव्यू के दौरान देवदत्त ने बताया, 'मुझे मेरी लंबी, चौड़ी और मस्कुलर बॉडी के कारण आदिपुरुष में बजरंग का रोल मिला.'

Credit: Instagram

यह बात बिल्कुल सच है कि देवदत्त की कद काठी काफी अच्छी है.

Credit: Instagram

देवदत्त इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और एक्सरसाइज-डाइट संबंधित पोस्ट करते रहते हैं.

Credit: Instagram

एक फोटो में देवदत्त सूखी रोटी, सब्जी के साथ खाते दिख रहे हैं.

Credit: Instagram

अन्य फोटो में देवदत्त फल, ब्रेड और पीनट बटर खाते दिख रहे हैं.

Credit: Instagram

देवदत्त की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, वह देसी एक्सरसाइज भी करते हैं.

Credit: Instagram

देवदत्त इस फोटो में मुकदल से एक्सरसाइज कर रहे हैं. यह अपर बॉडी के लिए काफी अच्छी एक्सरसाइज है.

Credit: Instagram

देवदत्त बॉडी वेट एक्सरसाइज भी करते हैं जिसमें पुलअप और पुशअप जैसी एक्सरसाइज भी शामिल होती हैं.

Credit: Instagram

देवदत्त को साइकिलिंग का भी शौक है. कार्डियो के लिए वह आउटडोर साइकिलिंग भी करते हैं.

Credit: Instagram

देवदत्त जिम में भी वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज करते हैं. लेकिन उनके शरीर की नींव देसी एक्सरसाइज से ही बनी है.

Credit: Instagram

देवदत्त की फिटनेस का सीक्रेट देसी एक्सरसाइज, जिम में वेट ट्रेनिंग और क्लीन डाइट है.

Credit: Instagram