'आदिपुरुष' मूवी में काफी सारे सेलेब्स ने अलग-अलग किरदार निभाए जो काफी फेमस हुए. इन्हीं किरदारों में एक था रावण का भाई 'कुंभकर्ण'
'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का किरदार 6 फीट 10 इंच लंबे एक्टर ने निभाया है.
कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले इस एक्टर ने ही 'बाहुबली 2' मूवी में कालक्या (विलेन) का किरदार निभाया था.
कालक्या किरदार के लिए भी उन्होंने अपने शरीर पर काफी मेहनत की थी.
कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम लवी पजनी (Lavi Pajni) है जो पटियाला के रहने वाले हैं.
लवी को उनकी हेल्थ-हाइट के कारण यह रोल मिला था.
कुंभकर्ण के रोल में फिट बैठने के लिए लवी ने अपना वजन बढ़ाया था, जिसके लिए उन्होंने डाइट प्लान और एक्सरसाइज रूटीन फॉलो किया था.
Aajtak.in से बात करते समय लवी पजनी ने बताया,'मैंने इस मूवी के लिए अपना 6-7 किलो वजन बढ़ाया था और मैं करीब 142 किलो का हो गया था.'
लवी पजनी ने आगे बताया, 'वजन बढ़ाने में मुझे 2-3 महीने का समय लगा था.'
लवी कहते हैं, 'वजन बढ़ाने के लिए मैंने कैलोरीज बढ़ा दी थी और हैवी वर्कआउट करना शुरू कर दिया था.'
लवी का कहना है कि वजन बढ़ाने के लिए उन्होंने प्रोटीन और कार्ब का सेवन बढ़ा दिया था.
लवी रोजाना घर पर निकाला हुआ भैंस का डेढ़ लीटर दूध लेते थे जो मार्केट में मिलने वाले 3 लीटर दूध के बराबर होता है.
लवी की डाइट में 20-25 अंडे और एक से डेढ़ किलो चिकन शामिल रहता था.
15-20 रोटी, करीब 1 किलो चावल भी लवी की डेली डाइट में शामिल होते थे. सलाद भी उनकी डाइट का अहम हिस्सा था.
वर्कआउट के बाद मसल्स रिकवरी के लिए प्रोटीन शेक लेते थे.
लवी ने बताया कि उन्हें पता है कि उनका शरीर कैसे रिस्पांस करता है इसलिए उन्हें कभी किसी की गाइडेंस में रहकर ट्रेनिंग करने की जरूरत नहीं पड़ी.
लवी को अगर लगता था तो वह जिम में ही ट्रेनर्स और दोस्तों से सलाह ले लेते थे.
लवी ने मसल्स मास बढ़ाने के लिए हैवी वर्कआउट शुरू किया था क्योंकि मूवी में उन्हें बल्की और मस्कुलर बॉडी वाला लगना था.
लवी चेस्ट, लेग्स और बैक मसल्स पर अधिक ध्यान देते थे.
लवी ने अपनी वैनिटी वैन के अंदर डंबल रखे हुए थे और मेकअप करते समय या उसके बाद एक्सरसाइज करते रहते थे.
लवी ने बताया कि उन्हें कलाई में चोट भी लग गई थी जिस कारण वह सेट पर नहीं पहुंच पाए थे और उनके कारण प्रभास और अन्य स्टाफ शूटिंग नहीं कर पाया था.