दिन में 15 अंडे और स्ट्रिक्ट वर्कआउट, 'आदिपुरुष' के लिए प्रभास ने ऐसे बनाई धांसू बॉडी
एक्टर प्रभास अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं. रामायण से प्रेरित इस फिल्म में वो राघव यानी राम का किरदार निभा रहे हैं.
PC: Instagram
प्रभास ने इस फिल्म में अपने लुक के लिए कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल को पूरी तरह बदल दिया था.
PC: Instagram
उन्होंने एक स्ट्रिक्ट डायट प्लान फॉलो किया और इंटेंस वर्कआउट किया था.
PC: Instagram
प्रभास हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट करते थे. वो हर दिन अलग-अलग मसल्स एक्सरसाइज पर फोकस करते थे. उनके वर्कआउट रुटीन में कार्डियो, रनिंग, साइकिलिंग और स्वीमिंग शामिल थी.
PC: Instagram
इंटेंस वर्कआउट के अलावा वो योग भी करते थे ताकि फ्लैक्सिबिलिटी, बैलेंस और मेंटल फोकस में मदद मिल सके.
PC: Instagram
प्रभास की डाइट में चिकन, फिश, अंडे और लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल हैं. वो ब्राउन राइस, किनोआ और शकरकंदी भी खाते हैं.
PC: Instagram
प्रभास कोल्ड ड्रिंक्स, मिठाई और फ्राइड फूड जैसी चीजों को अवॉइड करते हैं. वो खूब फल और सब्जियां खाते हैं.
PC: Instagram
बताया गया कि शरीर को गठीला बनाने के लिए प्रभास एक दिन में 15 अंडे खाते थे. साथ ही वो दिन में तीन हैवी मील लेने के बजाय छह मील लेते थे.
PC: Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास फिट रहने के लिए 30 प्रतिशत वर्कआउट और 70 प्रतिशत डायट पर विश्वास करते हैं.