27 August 2024
Image Credit: Instagram/Adivasihairoil
आजकल सोशल मीडिया पर एक हेयर ऑयल काफी वायरल हो रहा है, जिसका नाम है आदिवासी हेयर ऑयल (Adivasi Hair Oil).
Image Credit: Instagram/Adivasihairoil
इस तेल को कई सेलेब्रिटीज-इंफ्लूएंसर्स प्रमोट कर रहे हैं जिनमें कॉमेडियन भारती सिंह, कोरियोग्राफर फराह खान, यू-ट्यूबर एल्विश यादव जैसे कई नाम शामिल हैं.
Image Credit: Instagram/Adivasihairoil
आदिवासी हेयर ऑयल के बारे में बताया जा रहा है कि इस तेल को कर्नाटक के आदिवासी क्षेत्रों के पूर्वज सालों से लगाते आ रहे थे लेकिन शिकार का कानून आने के बाद से वहां के लोगों ने जंगली जड़ी-बूटी से इस तेल को बनाना शुरू किया.
Image Credit: Instagram/Adivasihairoil
इस हेयर ऑयल का एड ऐसे पुरुष और महिला मॉडल्स द्वारा किया जाता है जिनके लंबे, घने और काले बाल हैं. दावा किया जा रहा है कि यह तेल गंजी खोपड़ी पर भी बाल उगा सकते हैं.
Image Credit: Instagram/Adivasihairoil
इस तेल के बारे में किए गए दावे और उनकी सच्चाई के बारे में डॉक्टर्स क्या कहते हैं और यह तेल कितना फायदेमंद है, इस बारे में जान लीजिए.
Image Credit: Instagram/Adivasihairoil
मुंबई के पवई स्थित द इटर्न क्लिनिक के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सैय्यद अजारा टी. हामिद ने इंडिया टुडे को बताया, 'मेंस हेयर बाल्डनेस पुरुषों में सबसे कॉमन गंजापन है जिसमें पुरुषों के कनपटी के आसपास से बाल झड़ने लगते हैं और उनकी हेयरलाइन ऊंची होने लगती है.'
'प्रोस्टाग्लैंडीन असंतुलन, बालों की जड़ों में सूजन, जेनेटिक्स, न्यूट्रिशन सही न होने जैसे कई कारक इसके जिम्मेदार होते हैं. गंजेपन के कारण को पहचानना और फिर उसका इलाज करना जरूरी है. सिर्फ हेयर ऑयल से गंजेपन को ठीक नहीं किया जा सकता.'
डॉ. अजारा बताते के मुताबिक, 'आदिवासी हेयर ऑयल में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. हालांकि इसमें कुछ एलोपैथिक गुण हो सकते हैं.'
'इस तेल में आंवला है जो बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद नीम के पत्तों में एजाडिरेक्टिन और निम्बिडिन एल्कलॉइड होते हैं, जिनमें सूजनरोधी और रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो स्कैल्प के संक्रमण को रोक सकते हैं.'
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन का कहना है कि बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें हार्मोनल चैंजेस, स्ट्रेस, पर्यावरण, अधिक कैमिकल वाले शैंपू का उपयोग, खान-पान में बदलाव आदि शामिल हैं.
गुरुग्राम के सीके बिड़ला अस्पताल में स्किन रोग एक्सपर्ट और हेयर केयर एक्सपर्ट डॉ. रूबेन भसीन पासी का कहना है, 'यदि आपके बाल झड़ने का कारण रूसी है तो आप रूसी को ठीक कर सकते हैं. हेयर ऑयल से इसमें मदद नहीं मिलेगी.'
'हेयर ऑयल और अन्य ट्रीटमेंट से बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिल सकती है न कि बालों के बंद रोमछिद्रों में हेयर ग्रोथ करने में मदद करेंगे.'
डॉ. पासी का कहना है, 'बालों में तेल लगाने का मुख्य उद्देश्य आपके बालों को चिकना करना है. इसका रूसी से कोई संबंध नहीं है. बल्कि अगर कोई अधिक तेल डालता है तो उसके बालों में रूसी हो सकती है.'
'कंपनी का कहना है कि अच्छे रिजल्ट के लिए दिन में 2 बार तेल डालना होगा. अगर कोई ऐसा करता है तो रूसी की समस्या बढ़ सकती है क्योंकि नमी वाले वातावरण में फफूंद और बैक्टीरिया अधिक पनपते हैं.'
डॉक्टर्स का कहना है कि इस तेल की सामग्रियों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. सिर्फ सेलेब्स और इंफ्लूएंसर्स के बताने पर इसका यूज करना सही नहीं है.
बिना आधार वाले इस तेल का यूज करने की अपेक्षा अगर आप बाल झड़ने, रूसी और अन्य बालों की समस्याओं से परेशान है तो पहले डॉक्टर से संपर्क करें.