By: aajtak.in

230 Kg के अदनान सामी ने वेट लॉस के लिए खाना छोड़ी थीं ये चीजें, आप करें फॉलो!

अदनान सामी का वजन 250 किलो था. उन्होंने अपना करीब 130 किलो वजन कम किया है. वह अब इतने फिट हो गए हैं कि उन्हें देखकर पहचानना भी मुश्किल होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: urf7i/instagram

आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो वजन कम करना चाहते हैं और उसके लिए वह लोगों की वेट लॉस जर्नी से सीखते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कोई भी वेट लॉस करने वाला इंसान अदनान सामी से भी सीखकर अपना वजन कम कर सकता है कि उन्होंने क्या खाया और क्या नहीं खाया.

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन सभी को इस बात का ख्याल जरूर रखना होगा कि बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह लिए बिना अदनान की डाइट को फॉलो ना करें.

दरअसल, अदनान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने वजन कम करते समय कौन सी चीजें नहीं खाई थीं और कौन सी चीजें खाईं थीं?

Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान वजन कम करने के लिए ह्युस्टन गए थे. वहां एक डायटीशियन को उन्हें वेट लॉस कराने के लिए नियुक्त किया था.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वजन कम करने के लिए उन्हें सफेद चावल, रोटी, जंक फूड्स खाना छोड़ना पड़ा था.

Pic Credit: urf7i/instagram

Healthline के मुताबिक, अगर चावल को कम पौष्टिक आहार के साथ खाया जाए तो वजन बढ़ सकता है इसलिए लोग चावल खाने से बचते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Thedaily9 के मुताबिक, आम इंसान 600-800 कैलोरी रोटी से लेता है. इसके अलावा भी दिनभर में कई सारी चीजें खाता है जिनमें अधिक कैलोरी होती है. इसलिए अगर कोई रोटी अधिक खा लेता है तो फैट गेन हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Healthline के मुताबिक, जंक फूड में अनहेल्दी फैट, मैदा की काफी अधिक मात्रा होती है. नियमित रूप से इनका सेवन करने से मोटापा, हृदय रोग, टाइप 2 डायबिटीज, फैटी लिवर का खतरा बढ़ जाता है. 

अदनान दिन की शुरुआत एक कप बिना चीनी वाली चाय से करते थे.अदनान दोपहर के भोजन में सिर्फ 1 चम्मच तेल की ड्रेसिंग के साथ बिना फैट वाली मछली और सलाद खाते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रात के खाने में बिना चावल या रोटी के सिर्फ उबली हुई दाल या चिकन खाते थे.

Pic Credit: urf7i/instagram

शाम के समय अदनान बिना मक्खन या नमक के बेक किए हुए पॉपकॉर्न खाते थे.

Pic Credit: urf7i/instagram