By: aajtak.in

230 किलो के अदनान सामी की जिंदगी के बचे थे '180 दिन', फिर इन एक्सरसाइज से किया वेट लॉस

अदनान सामी का वजन 230 किलो हुआ करता था और उन्होंने कुछ साल पहले अपना 120 किलो वजन कम किया था.

Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान ने वजन कम करने के लिए कुछ डाइट के साथ एक्सरसाइज पर भी ध्यान दिया था.

Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान के सामने करो या मरो वाली स्थिति थी. डॉक्टर ने उन्हें जीने के लिए 6 महीने का समय दिया था क्योंकि ओवरवेट होने के कारण डॉक्टर को लगने लगा था कि वह 6 महीने से अधिक जिंदा नहीं रहेंगे.'

Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान डॉक्टर की सलाह के बाद न्यूट्रिशनिस्ट से मिले और उन्होंने अदनान को छोटे-छोटे स्टेप्स पर फोकस करते हुए वेट लॉस की सलाह दी.

Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने जब अपनी जर्नी शुरू की तो मुझे नहीं पता था कि मैं कब तक डाइट से अच्छे से फॉलो करूंगा.' 

Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान ने वजन कम करने के लिए लाइफस्टाइल चैंज की और अपने गोल पर फोकस किया और उनका 120 किलो वजन कम हो गया.

Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान ने डाइट और वॉक से जब अपना 40 किलो वजन कम कर लिया था तब उन्होंने जिम में एक्सरसाइज शरू की थी.

Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान ने 40 किलो वेट लॉस के बाद ट्रेडमिल पर वॉक करनी शुरू की.

Pic Credit: urf7i/instagram

अदनान ने हल्के वेट से अपनी वेट ट्रेनिंग शुरू की. ट्रेनर प्रशांत उन्हें हफ्ते में 6 दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कराते थे.

Pic Credit: urf7i/instagram

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के साथ वह 6 दिन कार्डियो भी करते थे जिससे उनका धीरे-धीरे वजन कम होता गया.

Pic Credit: urf7i/instagram

वह कभी-कभी चीट मील भी लेते थे लेकिन एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न कर लेते थे.

Pic Credit: urf7i/instagram