'4 साल रिलेशनशिप में था'...IITian बाबा अभय सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में क्या-क्या बताया?

17 Jan 2025

Credit: Youtube

कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन है, जहां लाखों लोग अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत पवित्र स्नान करने और साधना करने आते हैं.

Credit: Youtube

आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियर अभय सिंह प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे हैं जहां वह अपनी ज्ञान से सभी को आकर्षित कर रहे हैं.

Credit: Youtube

यहां वे अपने व्यक्तिगत और धार्मिक जीवन में नए दृष्टिकोण को अपना रहे हैं. सन्यासी बाबा' अभय सिंह सांसारिक जीवन को छोड़कर आध्यात्मिक मार्ग अपना चुके हैं.

Credit: Youtube

मेले में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि सन्यासी जीवन से पहले वह 4 साल रिलेशनशिप में भी थे.

Credit: Youtube

अभय सिंह ने बताया, 'मेरी भी गर्लफ्रेंड थी, 4 साल के आसपास रिलेशनशिप में रहे. लेकिन वो शादी वाली स्टेज पर इसलिए नहीं पहुंचा क्योंकि मुझे उसको वही बोलता था यार मेरे को तो पता ही नहीं है ये सब कैसे निभाते हैं?'

Credit: Youtube

'मतलब मैं कर लूंगा, फिर उसको समझ में नहीं आता था.' 

Credit: Youtube

'जब मैंने फिल्म बनाई तो फिल्म बनाने से वो सारी जो मेमोरीज फिर से याद आ गईं और फिर ट्रॉमा में चले गया और फिर छोड़ कर भाग गया.'

Credit: Youtube

'फिर वो ट्रॉमा में मैंने उससे बोला, देखो मेरे को तो महसूस ही नहीं होता कुछ भी. यानी उसे पता चल गया था कि मैं फीलिंगलेस हो गया हूं.'

Credit: Youtube

'मैं हमेशा वही चीज करता हूं जो मुझे समझ आती है. जब फीलिंग्स ही नहीं थीं तो मुझे क्लियर था कि ये वाली चीज मेरे से नहीं हो रही हैं.'

Credit: Youtube