हड्डियों में भर जाएगी ताकत, लोहे सा मजबूत बनेगा शरीर अगर 30 के बाद खाने लगे ये 10 चीजें

30 की उम्र के बाद महिलाओं की तरह ही पुरुषों के शरीर में भी अहम बदलाव होता है. 30 के बाद पुरुषों के शरीर में प्राकृतिक रुप से कुछ हार्मोन्स और पोषक तत्व कम होने लगते हैं.

Photo- Freepik

इस कमी को पूरा करने के लिए पुरुषों को अपनी डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए ताकि उनका शरीर समय से पहले कमजोर न पड़ जाए. पुरुषों को 30 के बाद अपनी डाइट में 10 विटामिन्स को शामिल करना चाहिए.

Photo- Freepik

30 के बाद मेल सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन में कमी आने लगती है जिसका असर पुरुषों के एनर्जी लेवल और मसल मास पर पड़ता है. ऐसे में विटामिन डी का सेवन टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाता है और हड्डियों को भी मजबूत करता है.

विटामिन डी

Photo- Freepik

यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बरकरार रखने में मदद करता है. विटामिन बी 12 जानवरों से मिलने वाले फूड प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में पाया जाता है. वेजिटेरियन या वीगन लोग इस विटामिन के लिए सप्लीमेंट्स ले सकते हैं.

विटामिन बी 12

Photo- Freepik

यह विटामिन हमारी इम्यूनिटी मजबूत करने के साथ-साथ लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में सहायक होता है. यह मछली, चिकन और अनाज में पाया जाता है. बादाम, सूरजमुखी के बीज भी विटामिन बी 6 से भरपूर होते हैं.

विटामिन बी6

Photo- Freepik

हृदय और मांसपेशियों की सेहत के लिए मैग्नीशियम बहुत जरूरी है जो ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल के साथ-साथ स्ट्रेस को मैनेज करता है. हरी पत्तेदार सब्जियों, दाल, नट्स और साबूत अनाज में यह मिलता है.

मैग्नीशियम

Photo- Freepik

जिंक टेस्टोस्टेरोन लेवल और हार्मोन के लेवल को संतुलित रखने के लिए बेहद जरूरी होता है. जिन लोगों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या होती है, उनके लिए जिंक बहुत फायदेमंद है. कद्दू के बीज, रेड मीट, नट्स, साबूत अनाज में जिंक पाया जाता है.

जिंक

Photo- Freepik

ओमेगा-3 हृदय, दिमाग और रक्त वाहिकाओं के लिए रक्षक की तरह काम करता है. शरीर में इसकी सही मात्रा की मौजूदगी से हृदय रोगों और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम होता है. यह फैटी फिश में पाया जाता है.

ओमेगा-3

Photo- Freepik

फोलेट डीएनए के रिपेयर और कोशिका विभाजन के लिए जरूरी होता है. हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक में भरपूर मात्रा में फोलेट पाया जाता है जिसका सेवन कोशिकाओं के विकास में मदद करता है और शरीर सुचारू रूप से काम करता है.

फोलेट

Photo- Freepik

विटामिन के ब्लड क्लोटिंग और हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी होता है जो दिमाग को तेज बनाता है. 30 के बाद विटामिन के का सेवन बुढ़ापे में भूलने की बीमारी से बचाता है. हरी पत्तेदार सब्जियां, फल और तेल में विटामिन के पाया जाता है.

विटामिन के

Photo- Freepik

यह आंख, स्किन, इम्यूनिटी के लिए बेहद जरूरी होता है. विटामिन ए पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ाने का काम करता है और प्रोस्टेट ग्लैंड को स्वस्थ रखा है. गाजर, शकरकंद और दूध इसके अच्छे स्रोत हैं.

विटामिन ए

Photo- Freepik

आयरन शरीर में एनर्जी और ऑक्सीजन की आवाजाही में जरूरी होता है. लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में जरूरी आयरन कोशिकाओं में एनर्जी स्टोर करने के लिए भी जाना जाता है.

आयरन

Photo- Freepik

नट्स और सीड्स, ड्राई फ्रूट्स, मसूर, पालक, ब्रोकली, टोफू में यह पाया जाता है.

Photo- Freepik