7 June, 2022

ट्रोलर्स के निशाने पर फिर आईं ऐश्वर्या राय

आईफा 2022 में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने परिवार के साथ पहुंची थीं.

VC:yogenshah_s

यहां अभिषेक के धमाकेदार परफॉर्मेंस पर ऐश्वर्या और बेटी आराध्या पूरी मस्ती में झूमते नजर आए.

VC:viralbhayani

आईफा से वापस लौटते समय ऐश्वर्या और आराध्या को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

हमेशा की तरह इस बार भी ऐश्वर्या बेटी का हाथ पकड़े और उन्हें प्रोटेक्ट करती नजर आईंं.

आराध्या के साथ ऐसा बर्ताव किए जाने पर ट्रोलर्स ऐश को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

किसी ने कहा कि ये ऐसे चल रहे हैं जैसे इन्हें अरेस्ट करके लाया जा रहा हो .

VC:viralbhayani

वहीं एक ने लिखा, 'ये अपनी बेटी को हमेशा ऐसे पकड़ती हैं जैसे कि वो अभी दौड़ के भाग जाएगी.'

एक यूजर ने लिखा कि लगता है कि ऐश आराध्या के साथ स्कूल भी जाती हैं.

लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या बेटी की ऐसी निगरानी करती हैं जैसे कि उसे कोई छीन कर ले जाएगा.

यूजर्स का कहना है कि आराध्या अब इतनी छोटी नहीं है कि खुद से चल भी ना सके.

VC:viralbhayani

इससे पहले ऐश्वर्या को एक इवेंट में अपनी ड्रेसिंस सेंस की वजह से भी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.

VC:viralbhayani

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या की ड्रेस और स्टाइल भी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आई थी.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...