ऐश्वर्या ने बेटी के जन्म के बाद बस पांच चीजें फॉलो कर घटाया था वजन, आप भी अपनाएं

ऐश्वर्या राय बच्चन 49 की हो चुकी हैं लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती की कोई मिसाल नहीं है.

PC:Instagram

ऐश्वर्या ने साल 2011 में अपनी बेटी आराध्या को जन्म दिया था

PC:Instagram

आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या का वेट काफी बढ़ गया था जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया.

PC:Instagram

लेकिन कुछ समय बाद ही वापस फिट होकर उन्होंने लोगों को हैरान कर दिया था.

PC:Instagram

आइए जानते हैं कि ऐश्वर्या किस तरह अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट कम कर शेप में आई थीं.

PC:Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या अपने दिन की शुरुआत एक ग्लास गुनगुने पानी से करती थीं जिसमें वो नींबू और शहद मिलाती थीं. इससे ना केवल वेट लॉस में मदद मिलती है बल्कि स्किन पर भी ग्लो आता है.

PC:Instagram

ऐश्वर्या आज भी सुबह उठने के एक घंटे के अंदर ब्रेकफास्ट कर लेती हैं जिसमें ब्राउन ब्रेड, ओट्स जैसी प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजें शामिल होती हैं.

PC:Instagram

ऐश्वर्या ने वजन घटाने के लिए डाइट में उबली हुई सब्जियां शामिल की थीं. वो लंच में खूब सब्जी, दालें और कभी-कभी रोटी भी खाती थीं.

PC:Instagram

ऐश्वर्या ने खुद एक बार एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं दाल, चावल और सब्जियों पर सर्वाइव कर सकती हूं.'

PC:Instagram

ऐश्वर्या डिनर में घर का बना हल्का खाना खाती थीं. स्नैक्स में वो फल और ड्राई फ्रूट्स खाती थीं.

PC:Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या हर रोज 45 मिनट योगा करती थीं और हफ्ते में दो से तीन दिन जिम जाती थीं.

PC:Instagram