काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन सबसे फेमस स्टारकिड हैं. इंडस्ट्री से दूर होने के बाद भी न्यासा काफी फेमस हैं.
न्यासा का ट्रांसफॉर्मेशन गजब है. वह अब काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं.
Credi: Instagram
न्यासा बेहद फिट भी हैं. हर कोई जानना चाहता है कि न्यासा डाइट में क्या लेती हैं? जिससे वह इतनी फिट बनी हुई हैं.
Credi: Instagram
अजय-काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बेटी की डाइट के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सिर्फ 2 चीजें खाती है.
Credi: Instagram
अजय-काजोल से पूछा गया, आपके बच्चों को कैसा खाना पसंद है? पंजाबी खाना या बंगाली खाना.
Credi: Instagram
इस सवाल के जवाब में अजय कहते हैं, 'मेरी बेटी तो इंडियन खाना खाती ही नहीं है.' इतने में काजोल कहती हैं, 'मेरी बेटी जैपनीज है क्योंकि उसे वहीं का खाना पसंद है.'
Credi: Instagram
अजय आगे कहते हैं, 'वह सिर्फ सूशी (Sushi) खाकर जीती है. इसके अलावा वह सिर्फ एडमामे (Edamame) खाती है.'
Credi: Instagram
सूशी एक जापानी फूड है जिसे सिरके वाले चावल से बनाया जाता है. उसमें चीनी, नमक, सब्जियां भी डाली जाती हैं.
Credi: Instagram
एडमामे, सोयाबीन की फलियों को कहते हैं. वह प्रोटीन से भरपूर होती हैं. 100 ग्राम एडमामे में लगभग 18.4 ग्राम प्रोटीन होता है.
Credi: Instagram