27 November 2022

53 की उम्र में अजय देवगन की फिटनेस है कमाल, ये है सीक्रेट

(Credit: Instagram/ajaydevgn)
(Credit: Instagram/ajaydevgn)

अजय देवगन अपनी एक्टिंग के कारण सालों से इंडस्ट्री में जमे हुए हैं.

(Credit: Instagram/ajaydevgn)

अजय देवगन फिटेस्ट सुपरस्टार्स में से एक हैं जो 53 साल की उम्र में भी इतने फिट हैं.

(Credit: Instagram/ajaydevgn)

53 साल की उम्र में अजय देवगन कैसे फिट रहते हैं, यह भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram/ajaydevgn)

अजय देवगन रोजाना कम से कम 1 घंटा एक्सरसाइज जरूर करते हैं. उनके वर्कआउट रूटीन में वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, बॉडी वेट एक्सरसाइज शामिल होते हैं. 

(Credit: Instagram/ajaydevgn)

अजय देवगन का वर्कआउट रूटीन, उनके कैरेक्टर और समय के मुताबिक बदलता रहता है.

(Credit: Instagram/ajaydevgn)

अजय देवगन का वर्कआउट रूटीन में योग भी शामिल होता है.

(Credit: Instagram/ajaydevgn)

अजय देवगन अपने दिन की शुरुआत एक कप कॉफी से करते हैं और उसके बाद हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट में फ्रूट्स, ओट्स, अंडा और नट्स लेते हैं.

(Credit: Instagram/ajaydevgn)

अजय दिन भर में पानी काफी अधिक पीते हैं जिससे हाइड्रेट रहने और बॉडी से टॉक्सिन्स को रिमूव करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/ajaydevgn)

अजय हमेशा से ही हेल्दी फूड खाना पसंद करते हैं. वह हाई फैट, अनहेल्दी और जंक फूड खाने से बचते हैं. 

(Credit: Instagram/ajaydevgn)

अजय की डाइट में होल ग्रेन, हरी सब्जी, राइस, दाल, रोटी शामिल होते हैं. हमेशा घर का बना खाना ही खाते हैं.

(Credit: Instagram/ajaydevgn)