By: Pragya Kashyap
किचन का ये मसाला यूरिक एसिड को निकाल फेंकेगा बाहर, ऐसे करें सेवन
आज के समय में यूरिक एसिड की समस्या बहुत आम हो चुकी है.
PC:Instagram
चीनी, शराब, मीट जैसी प्यूरीन से भरपूर चीजें खाने पर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है.
PC:Instagram
यूरिक एसिड जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर किडनी इसे सही तरह से फिल्टर नहीं कर पाती है.
PC:Instagram
शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने पर इससे गठिया रोग हो सकता है.
PC:Instagram
ज्यादा हालात बिगड़ने पर इससे किडनी की परेशानी भी हो सकती है.
PC:Instagram
आपको जानकर हैरानी होगी कि किचन में पाई जाने वाली अजवाइन यूरिक एसिड की समस्या को कम कर सकती है.
PC:Instagram
अजवाइन यूरिक एसिड में बेहद असरदार मानी जाती है.
PC:Instagram
आपको एक गिलास पानी में आधा चम्मच अजवाइन डालकर उबालनी है.
PC:Instagram
यह पानी जब उबलकर आधा हो जाए तो छानकर कप में निकालें और चाय की तरह चुस्कियां लेते हुए पिएं.
PC:Instagram
इसे आपको रोज सुबह खाली पेट पीना है.
PC:Instagram
अजवाइन में ऐंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर की कई परेशानियां ठीक कर सकते हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
प्रेग्नेंसी में किस पोजिशन में सोना चाहिए? महीने के हिसाब से जानें