By: Pragya Kashyap

किचन का ये मसाला यूरिक एसिड को निकाल फेंकेगा बाहर, ऐसे करें सेवन

आज के समय में यूरिक एसिड की समस्या बहुत आम हो चुकी है.

PC:Instagram

चीनी, शराब, मीट जैसी प्यूरीन से भरपूर चीजें खाने पर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है. 

PC:Instagram

यूरिक एसिड जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर किडनी इसे सही तरह से फिल्टर नहीं कर पाती है.

PC:Instagram

शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने पर इससे गठिया रोग हो सकता है.

PC:Instagram

ज्यादा हालात बिगड़ने पर इससे किडनी की परेशानी भी हो सकती है. 

PC:Instagram

आपको जानकर हैरानी होगी कि किचन में पाई जाने वाली अजवाइन यूरिक एसिड की समस्या को कम कर सकती है.

PC:Instagram

अजवाइन यूरिक एसिड में बेहद असरदार मानी जाती है. 

PC:Instagram

आपको एक गिलास पानी में आधा चम्मच अजवाइन डालकर उबालनी है. 

PC:Instagram

यह पानी जब उबलकर आधा हो जाए तो छानकर कप में निकालें और चाय की तरह चुस्कियां लेते हुए पिएं.

PC:Instagram

इसे आपको रोज सुबह खाली पेट पीना है.

PC:Instagram

अजवाइन में ऐंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर की कई परेशानियां ठीक कर सकते हैं.

PC:Instagram