बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही राय लक्ष्मी काफी खूबसूरत भी हैं.
आज हम आपको राय लक्ष्मी के कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें वह डेली बेसिस पर फॉलो करती हैं.
राय लक्ष्मी दिनभर में खूब सारा पानी पीती हैं ताकि उनकी स्किन हाइड्रेटेड और हेल्दी रहे.
सूरज की यूवी किरणों से अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए राय लक्ष्मी रोजाना सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करती हैं.
स्किन को सॉफ्ट और सप्पल रखने के लिए राय लक्ष्मी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करती हैं.
राय लक्ष्मी अपनी डाइट में फ्रूट्स और सब्जियों जरूर शामिल करती हैं. ताकि उनकी स्किन को पोषण मिल सके.
डार्क सर्कल और आंखों के नीचे आने वाली पफीनेस से बचने के लिए राय लक्ष्मी भरपूर नींद लेती हैं.
बिजी रहने के बावजूद भी राय लक्ष्मी रिलेक्स और स्ट्रेस फ्री रहने के लिए समय निकाल ही लेती हैं.
स्किन को साफ रखने के लिए राय लक्ष्मी जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं.
राय लक्ष्मी का कहना है कि चेहरे पर बार-बार हाथ फेरने से बचें ताकि बैक्टीरिया और ब्रेकआउट से बचा जा सके.