बीते महीने मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई.
सगाई का यह कार्यक्रम मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ही किया गया.
सगाई में अनंत अंबानी ने नेवी ब्लू कलर का कुर्ता पहना था और उसके ऊपर डिजाइनर जैकेट पहनी.
वहीं राधिका मर्चेंट ने अबूजानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ हैवी लहंगा और चोली पहनी थी और साथ में मैचिंग चुनरी भी कैरी की हुई थी.
सगाई में अनंत अंबानी के बड़े भाई आकाश अंबानी ने उन्हें बेहद ही खास तोहफा दिया.
आकाश अंबानी की ओर से दिए गए इस तोहफे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस मौके पर आकाश ने उन्हें फेमस 'कार्टियर पैंथर' ब्रोच गिफ्ट किया.
इस ब्रोच की कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपए हैं. इस खास कार्टियर पैंथर ब्रोच में एक बडे आकार के पन्ना रत्न पर एक पैंथर को आराम से बैठा हुआ दिखाया गया है.
इसमें 51 नीलम, 2 पन्ने, एक गोमेद हीरा और 604 ब्रिलियंट-कट हीरे के साथ 18k व्हाइट गोल्ड का सेट है.
इस पैंथर के शरीर पर हीरे जड़े हुए हैं और आंखें नाशपाती के आकार के पन्ने से बनी हैं. इस ब्रोच का असली नाम Panthere de Carties Brooch है.
इस पैंथर ब्रोच को कार्टियर की तीसरी पीढ़ी के जैक्स कार्टियर द्वारा डिजाइन किया गया था.