By: Aajtak.in

आकाश अंबानी का बढ़ा वजन देख लोग हैरान! IPL के 12 साल में इतना बदला लुक

आकाश अंबानी क्रिकेट लवर्स हैं और उन्हें अक्सर मैच देखते हुए स्पॉट भी किया जाता रहा है.

क्रिकेट लवर्स हैं आकाश अंबानी

(Credit: Instagram)

आकाश अंबानी को पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस के मैचों में भी देखा जा रहा है. 

(Credit: Instagram)

मैच में पहुंचते हैं आकाश

आकाश अंबानी की मैच के दौरान क्लिक की गईं फोटोज सामने आने के बाद लोग उनके लुक्स को लेकर बात कर रहे हैं क्योंकि वह पहले से बदले नजर आ रहे थे.

(Credit: Instagram)

आकाश जहां पहले क्लीन शेव में नजर आते थे लेकिन पिछले कुछ मैचों के दौरान उनकी शेव बढ़ी हुई थी और वह काफी बदले हुए लग रहे थे.

(Credit: Instagram)

कुछ लोगों ने आकाश ने नोटिस किया कि आकाश का कुछ वजन भी बढ़ गया है. इस बारे में यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कॉमेंट भी किए.

(Credit: Instagram)

आकाश अंबानी का आईपीएल में लुक समय के मुताबिक कैसे बदलता गया, वो आगे की स्लाइड्स में देखें. 

(Credit: Instagram)


आकाश अंबानी की यह फोटो आईपीएल 2010 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें वह अपनी मां नीता अंबानी के साथ दिख रहे हैं.

(Credit: Instagram)

2010


आकाश अंबानी की यह फोटो 9 जनवरी, 2011 की है जो बैंगलोर में आईपीएल प्लेयर्स की नीलामी के दूसरे दिन की है.

(Credit: Instagram)

2011

आकाश की यह फोटो 2015 आईपीएल की है जिसमें वह भाई अनंत के साथ मैच देख रहे हैं.

(Credit: Instagram)

2015

आकाश अंबानी की यह फोटो 2017 की है जिसमें वह मां नीता और भाई अनंत के साथ हैं. वह इस फोटो में क्लीन शेव में दिख रहे हैं.

(Credit: Instagram)

2017

क्लीन शेव और सिंपल हेयर स्टाइल वाली आकाश की यह फोटो आईपीएल 2018 के समय की है.

(Credit: Instagram)

2010

2018

बढ़ी हुई दाढ़ी और बिखरे हुए बाल वाली आकाश की यह फोटो 2020 आईपीएल की है.

(Credit: Instagram)

2020 

बढ़ी हुई बियर्ड और डल फेस वाली यह फोटो 2022 की है.

(Credit: Instagram)

2022

यह फोटो 11 अप्रैल 2023 की है जिसमें आकाश का वजन साफ तौर पर बढ़ा हुआ देखा जा रहा है.

(Credit: Instagram)

2023