'श्लोका के साथ..', डेट नाइट या दोस्तों के साथ गेमिंग नाइट? आकाश अंबानी का जवाब सुन सब हुए शॉक्ड

03 Mar 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बड़ी बहू श्लोका अंबानी को पावर कपल माना जाता है.

Credit: Instagram

फैंस दोनों का बॉन्ड और एक-दूसरे के लिए प्यार देख हमेशा कपल गोल्स लेते रहते हैं.

Credit: Yogen Shah

आकाश और श्लोका अक्सर डेट नाइट्स एंजॉय करते दिखते हैं, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ भी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं.

Credit: Instagram/@rahuljhangiani

हालांकि, हाल ही में जब आकाश को उनकी पत्नी और दोस्तों में से किसी एक को चुनने को बोला गया तो उन्होंने कुछ ऐसा बोला जिसे सुन सभी चौंक गए.

Credit: Instagram/@YogenShah

दरअसल, एक इंटरव्यू में ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ हर्ष जैन ने आकाश से पूछा कि वह श्लोका के साथ नाइट आउट और बॉयज के साथ गेमिंग नाइट में से क्या चुनेंगे. 

Credit: Instagram

अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश ने इस सवाल का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया, जिससे लोग हंसने लगे. आकाश ने कहा, "मेरी आकांक्षा श्लोका के साथ एक गेमिंग नाइट की है."

Credit: Instagram

इसे सुनकर जहां एक तरफ दर्शक हंसने लगे, वहीं बहुत से दोनों के बीच बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं.

Credit: Instagram

आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका और बहन ईशा अंबानी के साथ मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस इवेंट में शामिल हुए थे.

Credit: Instagram

बता दें, श्लोका और आकाश स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को पसंद करते थे. दोनों की शादी 2019 में हुई थी और अब वे दो बच्चों के माता-पिता हैं.

Credit: Instagram