अक्षय कुमार की भांजी वाइट साटन ड्रेस में लगी 'अप्सरा', अनन्या-शनाया को दी 'मात'

04 Mar 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिटनेस और लुक्स को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है.

Credit: Instagram/@akshaykumar

यूं तो अक्षय किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन आज वह जिस वजह से चर्चा में हैं, वह उनकी बहन अल्का भाटिया की बेटी सिमर भाटिया  हैं.

Credit: Instagram/@simarbhatia18

जी हां, अक्षय कुमार की भांजी इतनी बड़ी हो गई है कि वह एक इवेंट में अपने मामा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नजर आईं. 

Credit: Instagram

मामा-भांजी को इवेंट में वाइट कलर के आउटफिट्स में ट्विनिंग करते देखा गया.  सिमर इतनी खूबसूरत लग रही थी कि वह अनन्या-शनाया जैसे स्टार किड्स को भी टक्कर दे रही थी. 

Credit: Instagram

वायरल वीडियो में अक्षय को जहां थ्री पीस वाइट सूट पहने देखा गया, वहीं उनकी भांजी को वाइट कलर की साटन ड्रेस में स्पॉट किया गया.

Credit: Instagram

सिमर की स्ट्रैपी ड्रेस में वी-नेकलाइन थी, जो उनके लुक को एलिवेट करने का काम कर रही थी. 

Credit: Instagram

उनकी ड्रेस जहां ऊपर से बॉडी फिटेड थी, वहीं नीचे की तरफ इसमें फ्लोई सिल्हूट दिया गया था.

Credit: Instagram

सिमर ने अपनी ड्रेस को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए वाइट कलर का स्टॉल हाथों में कैरी किया. 

Credit: Instagram

बालों को खुला छोड़ते हुए उन्होंने कानों में हैवी इयररिंग्स और हाथों में रिंग पहनी. 

Credit: Instagram

अक्षय जिस तरह सिमर का हाथ पकड़ कर उनकी सीढ़ियों से उतरने में मदद कर रहे थे, उसकी भी फैंस तारीफ कर रहे हैं.

Credit: Instagram