1 June, 2022

फिल्म प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे अक्षय-मानुषी 

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर आजकल अपनी आने वाली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. 

सम्राट पृथ्वीराज की जीवनी पर बनी ये फिल्म 3 जून को रिलीज होगी.

फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता की भूमिका में हैं.

फिल्म रिलीज से पहले आर्शीवाद लेने के लिए दोनों काशी में भगवान विश्वनाथ की शरण में पहुंचें.

दोनों ने यहां गंगा नदी के किनारे घाट पर पूजा की. घाट को लाइट्स और दीयों से सजाया गया था. 

मानुषी और अक्षय ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

भक्ति के भाव में डूबे अक्षय कुमार ने यहां गंगा नदी में डुबकी भी लगाई.

इस खास मौके के लिए दोनों ने सेम कलर का आउटफिट चुना था.

अक्षय कुमार जहां पिंक कुर्ते में दिखाई दिए वहीं इस कलर के सूट में मानुषी काफी खूबसूरत दिखाई दीं.

फिल्म रिलीज से पहले ही फैंस को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...