17 Sep 2024
लंबे समय से ऐसी धारणा बनी हुई है कि थोड़ी मात्रा में शराब का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है. लेकिन हालिया रिसर्च में शराब के सेवन को लेकर चिंताजनक नतीजे सामने आए हैं.
Credit- Meta AI
शोध के नतीजों में कहा गया है कि 60 के बाद अगर आप थोड़ी मात्रा में भी शराब का सेवन करते हैं तो कैंसर से मौत का खतरा बढ़ जाता है.
Credit- Meta AI
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, शोध 12 सालों तक चला जिसमें 60 साल और उससे अधिक साल के 135,000 लोगों ने हिस्सा लिया.
Credit- Meta AI
शोध के दौरान देखा गया कि जिन लोगों ने शराब की थोड़ी मात्रा का भी सेवन किया उनमें कैंसर से मौत का खतरा ज्यादा बढ़ गया.
Credit- Meta AI
शोध की प्रमुख लेखिका डॉ. Rosario Ortola ने बताया कि शराब की कुछ बूंदों का सेवन भी कैंसर के खतरे को बढ़ा देता है.
Credit- Meta AI
शोध में देखा गया कि जिन लोगों ने कम मात्रा में भी शराब पी, कैंसर से मरने का उनका खतरा बढ़ गया.
Credit- Meta AI
हालांकि, जिन लोगों ने खाने के साथ वाइन का सेवन किया उनमें यह खतरा कम देखा गया.
Credit- Meta AI
ऐसा क्यों? इसपर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जाता है कि खाने के साथ शराब पीने से हमारा शरीर एल्कोहल को कम मात्रा में सोखता है.
Credit- Meta AI
विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी कहना है कि कम मात्रा में शराब का सेवन भी सेहत पर नकारात्मक असर डालता है. हालांकि, ज्यादा खतरा अधिक मात्रा में शराब पीने से ही होता है.
Credit- Meta AI