डिलीवरी के एक महीने बाद ही शेप में आईं आलिया भट्ट
ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा के जन्म एक महीने में ही अपना वेट कम कर लिया है.
आलिया का हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
विडियो में वो एक योगा स्टूडियो से बाहर आती दिखीं और इस दौरान वो काफी शेप में नजर आ रही थीं.
आलिया ने पिछले महीने 6 नवंबर को ही अपनी बेटी को जन्म दिया है.
आलिया भट्ट अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. उनके फिटनेस डेडिकेशन के फैन्स भी कायल हैं.
आलिया भट्ट फिट रहने के लिए खूब मेहनत करती हैं.
टोन्ड बॉडी के लिए वो योग, पिलाटे और कार्डियो भी करती हैं.
आलिया की फिटनेस का राज घर का खाना है. वो ज्यादातर घर में बना सिंपल खाना खाती हैं.
खिचड़ी, दाल-चावल और दही वाले चावल उनकी डाइट का हिस्सा है.