बच्ची की डिलीवरी के बाद इतनी फिट हो गईं आलिया भट्ट, फोटो देख फटी रह जाएंगी आंखें!

23 Nov 2023

Credit: Instagram

आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 के दिन बेटी को जन्म दिया था. डिलीवरी के कुछ ही दिन के अंदर वह वापिस से पहले की तरह फिट हो गई थीं.

1 बच्ची की मां

Credit: Instagram

अभी आलिया की फिटनेस को देखकर कहना भी मुश्किल है कि वह एक बच्ची की मां है.

डिलीवरी के बाद भी गजब फिट

Credit: Instagram

हाल ही में आलिया एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं जिसमें उन्होंने काफी अच्छी मिनी ड्रेस पहनी थी. नेशनल अवॉर्ड विनर आलिया बरगंडी लाल कलर की मिनी ड्रेस में काफी स्टाइलिश दिख रही थी.

Credit: Instagram

आलिया के इस लुक को देख यूजर्स कॉमेंट कर रहे हैं कि चाहे कैज़ुअल ड्रेस हो या पैंटसूट, एथनिक वियर हो या मॉडर्न, आलिया हर लुक को काफी परफेक्शन के साथ कैरी कर सकती हैं. 

Credit: Instagram

आलिया ने इंस्टाग्राम पर भी उन फोटोज को शेयर किया है. आलिया की यह ड्रेस गूची ब्रांड की थी, जिसे सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट प्रियंका कपाड़िया ने परफेक्शन के साथ स्टाइल किया था.

Credit: Instagram

आलिया की मिनी ड्रेस में गहरी वी-नेकलाइन, बैकलेस डिजाइन, फिटेड चोली, मिनी हेम और साइड पॉकेट हैं जो उस ड्रेस को बॉडीकॉन बना देती है और कर्व्स को उभारती है.

Credit: Instagram

जहां तक एसेसरीज की बात है, आलिया ने क्लासी लुक के लिए मैचिंग की मरून प्लेटफॉर्म हील पहनी थीं. कलाई पर सोने का ब्रेसलेट और स्टेटमेंट गोल्ड स्टड ईयररिंग्स भी पहनी थीं.

Credit: Instagram

मेकअप आर्टिस्ट कपुनीत बी सैनी ने आलिया को ब्राउन रंग के आईशैडो, मस्कारा, ब्लश, ड्यू बेस और न्यूड लिपस्टिक के शेड से लुक को कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

वहीं आलिया के बालों को हेयरस्टाइलिस्ट माइक डेसिर ने स्टाइल किया था जिसमें उनके बालों को सेंटर पार्टीशन में खुला छोड़ रखा था.

Credit: Instagram